Advertisement

Updated February 28th, 2019 at 23:17 IST

गृह मंत्रालय ने घाटी में अलगवादियों पर कसा शिकंजा, जमात-ए-इस्लामी J&K को किया बैन

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के संगठन जमात-ए-इस्लामी पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि इस संगठन का संबंध आतंकी संगठनों के साथ रहा है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के संगठन जमात-ए-इस्लामी पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि इस संगठन का संबंध आतंकी संगठनों के साथ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने एक आदेश में जमात-ए-इस्लामी को गैरकानूनी संगठन बताते हुए उसपर बैन लगाया है।

 इस आतंकी संगठन को जेईआई कहा गया है। इस सगंठन पर आरोप है कि यह  आतंरिक सुरक्षा और लोक व्यवस्था को हानि पहुंचा कर देश की एकता और अखंडता को भंग करने में सामर्थ्य है।

बता दें इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि  ''हम ये सेपरेटिज्म चलने नहीं देंगे, हम इसे किसी भी सूरत में कश्मीर में स्वीकार नहीं करेंगे। मैं दो टूक शब्दों में कहना चाहता हूं कि ये सेपरेटिज्म (अलगाववाद) नहीं चलेगी। कश्मीर भारत का था, है और रहेगा.. दुनिया की कोई ताकत उसे अलग नहीं कर सकती है।'' 

गृहमंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कि जेईआई आतंकवादी संगठनों के साथ संपर्क में है और यह जम्मू और कश्मीर के साथ अन्य उग्रवादी और आतंकवादी को बढ़ावा दे रहा है।

यह भी पढ़े - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को मंजूरी दी

जेईआई भारत से एक भूभाग को अगल करने के दावों का समर्थन कर रहा है और इस उद्देश्य से भारती की क्षेत्रिय अखंडता को भंग करने वाली गतविधियों में शामिल होकर इस उद्देश्य के लिए  लड़ने वाले आतंकवादी और अलगाववादी समूहों को समर्थन दे रहा है। जेईआई नफरत फैलाने के इरादे से देश में राष्ट्र - विरोधी और विध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल है।

आपको बता दें गुरुवार को जम्मू -कश्मीर में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए आतंकी संगठन जमात-ए- इस्लामी के दर्जन भर नेताओं को गिरफ्तार लिया गया है। जिनमें संगठन के प्रमुख अब्दुल हमीद फैयाद भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़े - अलगाववादियों को राजनाथ सिंह की दो टूक, कहा- ''सेपरेटिज्म नहीं चलेगी। कश्मीर भारत का था, है और रहेगा''

Advertisement

Published February 28th, 2019 at 23:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo