Advertisement

Updated June 7th, 2021 at 21:50 IST

राज्यों को दिए गए वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किए आंकड़े, 9 राज्यों ने नहीं लगाई पूरी वैक्सीन

केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश के कम से कम नौ राज्य ऐसे हैं। जहां वैक्सीन की पूरी खुराक का इस्तेमाल नहीं हो पाया है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

राजस्थान,पंजाब समेत देश के 9 राज्यों में केंद्र की ओर से कोरोना टीके की खेप भेजने के बावजूद राज्य सरकार इसका पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाई। दरअसल केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए गए वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने आंकड़े जारी किए, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ । पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार एक तरफ युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चला रही है। तो दूसरी तरफ कुछ राज्य ऐसे भी हैं। जिन्होंने दी गई वैक्सीन का अभी तक पूरी तरीके से इस्तेमाल ही नहीं किया है।  

केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश के कम से कम नौ राज्य ऐसे हैं। जहां वैक्सीन की पूरी खुराक का इस्तेमाल नहीं हो पाया है। इन नौ राज्यों में राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली शामिल है।  जिन्होंने जनवरी से लेकर मार्च के बीच सप्लाई की गई कोरोना वैक्सीन की खुराक को पूरा इस्तेमाल किया ही नहीं किया। 

महाराष्ट्र ने 1 करोड़ 43 लाख डोज में से सिर्फ 62 लाख वैक्सीन की। वहीं राजधानी दिल्ली में 44 लाख वैक्सीन डोज दिए जाने के बावजूद 24 लाख कोरोना वैक्सीन ही लोगों को लगाई गई। राजस्थान को 3 महीने में केंद्र सरकार ने 1 करोड़ 6 लाख कोरोना टीके उपलब्ध कराए। जिनमें से राजस्थान ने महज 57 लाख टीके लोगों को लगाए। पंजाब भी इस कड़ी में पीछे नहीं छूटा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 29 लाख खुराक में से सिर्फ 8 लाख 40 हज़ार जनता को वैक्सीनेट किया गया है।  GFX OUT

छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड और केरल का भी हाल अलग नहीं है। छत्तीसगढ़ में 43 लाख में से 19 लाख , तेलंगाना में 41 लाख में से 13 लाख। आंध्र प्रदेश में 66 लाख में से 26 लाख। झारखंड में 31 लाख में से लगभग 16 लाख और केरल ने 63 लाख में से 34 लाख वैक्सीन ही इस्तेमाल हुई है। 

16 जनवरी को कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। ऐसे में ये आकंड़े राज्यों की मंशा पर बड़े सवाल खड़े करते हैं। 

 

Advertisement

Published June 7th, 2021 at 21:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo