Advertisement

Updated September 22nd, 2021 at 00:07 IST

टीचिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर CBSE ने 22 शिक्षकों को किया सम्मानित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार 2021 (CBSE Teachers Award 2021) में 22 शिक्षकों और प्रिंसिपलों को सम्मानित किया है।

Reported by: Kanak Kumari
Image: Twitter/Annapurna4BJP
Image: Twitter/Annapurna4BJP | Image:self
Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार 2021 (CBSE Teachers Award 2021) में 22 शिक्षकों और प्रिंसिपलों को सम्मानित किया है। पुरस्कार समारोह मंगलवार 21 सितंबर 2021 को हुआ। पुरस्कार विजेताओं को शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवितो (Annapurna Devito) द्वारा सम्मानित किया गया है। बता दें,जिन लोगों को सम्मानित किया गया है वह प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के शिक्षक हैं। पुरस्कार विजेताओं को एक योग्यता प्रमाण पत्र (Merit Certificate), एक शॉल और 50,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: WB By Election 2021: पश्चिम बंगाल के तीन सीटों पर 30 सितंबर को होंगे उपचुनाव, सार्वजनिक छुट्टी घोषित

पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों में शामिल हैं- डॉ. शिक्षा (दिल्ली), डॉ. सुचिता राउत (भोपाल), डॉ. मुमिंद्र कुमार मजूमदार (गुवाहाटी), प्रवीण कुमार मिश्रा (आनंद), चांदनी अग्रवाल (दिल्ली), हरप्रीत कौर (अमृतसर), ममता अमरपुरी (दिल्ली), मोनिका सचदेवा (दिल्ली), मोनिका सिधवानी (दिल्ली), पद्म श्रीनिवासन (दिल्ली), रितिका आनंद (दिल्ली), सीतीकांत पति (भुवनेश्वर), विक्रम सिंह यदुवंशी (मस्कट), दिव्या भाटिया (दिल्ली), माधवी गोस्वामी (गाजियाबाद), मोनिका चावला (चंडीगढ़), रीना राजपाल (दिल्ली), स्मरणिका पटनायक (भुवनेश्वर), शर्मिला रहेजा (गाजियाबाद), सुखप्रीत कौर (अमृतसर सुनीता सिंह (मेरठ), और सुष्मिता कानूनगो (प्रयागराज)।

बात चीत के दौरान कार्यक्रम में मौजूद मंत्री ने कहा, "इस अवसर पर मैं उन प्रेरक शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूं, जिन्होंने शिक्षण और सीखने में उत्साह दिखाया है, वर्क और इनोवेशन में उत्कृष्टता प्रदान की है। शिक्षकों ने कोविड-19 (COVID-19) स्थिति से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों में अपने व्यक्तिगत प्रयास किए और चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया ताकि महामारी उनके छात्रों के सीखने में बाधा न बने। ”

मौजूद मंत्री ने ट्वीट किया, "शिक्षा और स्कूल नेतृत्व समारोह में उत्कृष्टता के लिए सीबीएसई पुरस्कार में भाग लिया, उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने का अवसर मिला। आज सम्मानित किए जा रहे शिक्षकों जैसे उत्साही और अभिनव शिक्षक #NEP2020 सफल कार्यान्वयन के ध्वजवाहक होंगे। सभी को धन्यवाद "

ध्यान दें, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कम से कम 10 साल का टीचिंग अनुभव रखने वाले शिक्षक, 10 साल के नियमित शिक्षण अनुभव के साथ काम करने वाले प्रिंसिपल और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रिंसिपल के रूप में 5 साल तक काम कर चुके शिक्षक आवेदन करने के योग्य थे। सीबीएसई ऑनर फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड स्कूल लीडरशिप अवार्ड (CBSE Honour for Excellence in Teaching and School Leadership) साल 2000 में शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के तहत स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के उत्कृष्ट शिक्षकों की मेधावी सेवाओं को सार्वजनिक मान्यता देना है।

इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर बेटे अर्जुन के साथ शेयर की तस्वीर, विनोद कांबली ने किया मजेदार कमेंट

Advertisement

Published September 22nd, 2021 at 00:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo