Advertisement

Updated February 4th, 2019 at 18:10 IST

LIVE UPDATE: CBI और CM ममता के बीच घमासान तेज, पल-पल की खबर पर R. भारत की नज़र

CBI अधिकारी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं और 10.30 बजे मामले की सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक सिंघवी ममता सरकार का पक्ष रखेंगे।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self

 LIVE UPDATE: दोपहर 06:02 बजे-

  • CBI ने सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मलय डे, DGP वीरेंद्र कुमार और पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की।

LIVE UPDATE: दोपहर 05:25 बजे-

  • CBI ने कोलकाता पुलिस को दी थी सीक्रेट ऑपरेशन की जानकारी
  • शारदा चिटफंड घोटाले में CBI ने ममता सरकार से की थी जांच में सहयोग की मांग
  • 40 हजार करोड़ की लूट का पर्दाफाश

LIVE UPDATE: दोपहर 04:50 बजे-

  • थोड़ी देर में: रिपब्लिक भारत के पास 5 सबूत। कोलकाता पुलिस पर होगा बड़ा खुलासा। देखें, पूरी खबर LIVE

LIVE UPDATE: दोपहर 04:50 बजे-

  • कोलकाता पुलिस का पर्दाफाश, सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव आ रहे हैं दिल्ली

LIVE UPDATE: दोपहर 04:26 बजे-

  • TMC कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कोलकाता बीजेपी के दफ्तर पर किया हमला, की तोड़फोड़

LIVE UPDATE: दोपहर 04:00 बजे-

  • इस स्कैम के जरिए देश के गरीबों का पैसा लूटा गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर CBI कर रही है जांच: रविशंकर प्रसाद
  • ''CBI ने कमिश्नर को 3 बार समन जारी किया था। जांच हो रही थी या तमाशा?'': रविशंकर प्रसाद

LIVE UPDATE: दोपहर 03:58 बजे-

  • रविशंकर प्रसाद ने 'हाई वोल्टेज ड्रामे' पर ममता से पूछा सवाल,  ''क्या करप्शन की जांच करना गलत है?'' उन्होंने कहा कि इस स्कैम के जरिए देश के गरीबों का पैसा लूटा गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर CBI कर रही हैं जांच

LIVE UPDATE: दोपहर 03:57 बजे-

  • 'CBI Vs कोलकाता पुलिस' पर मचे घमासान को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, ''देश में कमिश्नर कभी धरने पर नहीं बैठे''

LIVE UPDATE: दोपहर 01:24 बजे- 

  • कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने सीबीआई को लेकर छिड़े घमासान के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया

LIVE UPDATE: दोपहर 01:03 बजे-   

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी: यह तथ्य है कि अर्धसैनिक बलों को उन अधिकारियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाना था, जो पूरी लगन से अपनी ड्यूटी कर रहे थे। पहली बार एक अराजकता की स्थिति के संबंध में नागरिक को दिया गया एक अभूतपूर्व दृष्टिकोण है।

LIVE UPDATE: दोपहर 12:48 बजे-    

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, ''सरकार कर रही है सीबीआई का दुरुपयोग, देश के संघीय ढ़ांचे पर प्रहार''

LIVE UPDATE: दोपहर 12:21 बजे-    

  • संसद में CBI Vs कोलकाता पुलिस पर बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, ''अतीत में ऐसा कभी नहीं हुआ। जांच में बाधा डाल रहीं ममता, बदतर हालात में CRPF की तैनाती करनी पड़ी''

LIVE UPDATE: दोपहर 12:17 बजे-    

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा वार, ''संविधान की हत्या कर रही हैं ममता। CBI को जांच से भटकाया जा रहा है।''  पूछा- ''सरकारी अधिकारी धरने पर क्यों बैठ रहे हैं?''

LIVE UPDATE: सुबह 11:42 बजे-    

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को खरी-खोटी सुनाई है। कहा- बौखला गई हैं ममता बनर्जी

LIVE UPDATE: सुबह 11:21 बजे-   

  • जानबूझ कर केंद्र सरकार ममता बनर्जी को परेशान कर रही है। ये रणनीति नहीं है, ये कूटनीति है कि दूसरे दलों के नेताओं के खिलाफ और विपक्ष को तंग किया जा रहा है- अखिलेश यादव

LIVE UPDATE: सुबह 11:17 बजे-   

  • लोकसभा में उठा CBI Vs सीएम ममता का मुद्दा। विपक्ष और टीएमसी के सांसद ने सदन में जोरदार हंगामा किया, कार्यवाही को 12 बजे तक किया गया स्थगित

LIVE UPDATE: सुबह 11:08 बजे-   

  • तृणमूल सदस्यों के विरोध के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए की गई स्थगित

LIVE UPDATE: सुबह 11:02 बजे-   

  • राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी से फोन की बात। CBI बनाम कोलकाता पुलिस मामले में राज्यपाल ने गृहमंत्री को दी जानकारी

LIVE UPDATE: सुबह 10:51 बजे-   

  • सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, कहा- 'अगर सबूत मिले तो कड़ी कार्रवाई होगी, कमिश्नर पछताएंगे'

LIVE UPDATE: सुबह 10:46 बजे-  

  • ममता पर बरसें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कहा- ''सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है, जांच नहीं होने देना सर्वोच्च अदालत का अवमानना  है।"
  • उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है, बीजेपी नेताओं की सभाएं रोकी जा रही हैं। इसको कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। पीएम मोदी की लोकप्रियता से गठबंधन घबरा रहा है।
  • शिवराज ने उठाए सवाल... पूछा कि जांच पूरी होने पर किसके फंसने का डर है? 

LIVE UPDATE: सुबह 10:45 बजे-  

  • कोलकाता पुलिस के खिलाफ सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10:30 बजे करेगी सुनवाई

LIVE UPDATE: सुबह 10:44 बजे-  

  • सीबीआई के पक्ष रखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसपर विस्तार से सुनवाई की जरूरत है।

LIVE UPDATE: सुबह 10:42 बजे-  

  • सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में सीबीआई ने मांग किया कि राजीव कुमार सरेंडर करें 

LIVE UPDATE: सुबह 10:30 बजे- 

  • ऋषि कुमार शुक्ला ने नए CBI डायरेक्टर के तौर पर पद संभाला

LIVE UPDATE: सुबह 10:23 बजे- 

  • CBI अधिकारी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं और 10.30 बजे मामले की सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक सिंघवी ममता सरकार का पक्ष रखेंगे।

LIVE UPDATE: सुबह 10:22 बजे- 

  • बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दोपहर 1 बजे कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

LIVE UPDATE: सुबह 10:22 बजे- 

  • आंध्र प्रदेश के सीएम और TDP अध्यक्ष ने सभी विपक्षी दलों से अपील करके कहा कि सभी विपक्षी दलों को ममता बनर्जी के इस आंदोलन के साथ खड़ा होना चाहिए।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच खुला जंग जारी है। इस बीच CBI अधिकारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है। जानकारी के मुताबिक अभिषेक मनु सिंघवी देश की सर्वोच्च अदालत में ममता सरकार का पक्ष रखेंगे। पश्चिम बंगाल में  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पर छिड़ा घमासान इस वक्त परवान पर है।

हर कोई इस मसले पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। दरअसल सीबीआई के 5 अधिकारी रोज वैली और सारदा चिटफंड स्कैम के सिलसिले में पूछताछ के कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचे थे। लेकिन सीबीआई को कमिश्नर के घर के अंदर नहीं जाना दिया गया। जिसके बाद कोलकाता पुलिस सीबीआई अफसरों को ही गिरफ्तार कर के थाने ले गई।

कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया। वह चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से सीबीआई की पूछताछ के प्रयास के खिलाफ धरने पर बैठी हैं। 

वहीं धरने से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं, "मैं मर जाऊंगी पर झुकूंगी नहीं, ये सुपर इमरजेंसी है, मैं बलिदान के लिए तैयार हूं।" रोज वैली स्कैम 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है और सारदा स्कैम करीब 2500 करोड़ रुपये का है। रोज वैली स्कैम 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है और सारदा स्कैम करीब 2500 करोड़ रुपये का है। 

सीबीआई ने दावा किया कि पोंजी घोटालों में उसकी जांच में पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य की पुलिस रोड़े अटका रही है। 

इसे भी पढ़ें - हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच ममता की दो टूक, ''देश और संविधान बचाने के लिए जारी रखूंगी सत्याग्रह''

बता दें राजीव कुमार पश्चिम बंगाल काडर के 1989 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। वह  सीबीआई की तरफ से जारी नोटिसों का जवाब नहीं दे रहे हैं. बता दें कि कुमार ने चिटफंट घोटालों की जांच करने वाली पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का नेतृत्व किया था।

Advertisement

Published February 4th, 2019 at 10:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo