Advertisement

Updated November 29th, 2021 at 16:37 IST

Car Winter Tips: सर्दियों में ऐसे रखें अपनी कार का खास ख्याल, नहीं लगाने पड़ेंगे सर्विसिंग के चक्कर

ठंड के मौसम हमारे सेहत के साथ हमारी गाड़ियों को खास देखभाल की जरूरत होती है।

Reported by: Nisha Bharti
ANI
ANI | Image:self
Advertisement

Car Care WinterTips: इस समय ठंड का महीना है। ठंड के मौसम में हमारे सेहत के साथ हमारी गाड़ियों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। रात में ओस की बूंदे और सुबह की धुंध से हमारी गाड़ियों को बेहद नुकसान होता है। कम तापमान और सर्दियां आपके वाहन की क्षमता पर बहुत जल्दी बुरा असर डाल सकते हैं। अगर इस समय में आप गाड़ियों का ध्यान सही से नहीं रखेंगे, तो वाहन के पार्ट्स को संभावित नुकसान हो सकता है। 

सर्दियों में कार के साथ होने वाली परेशनियां (Car problems in winter)

सर्दियों में कार के दरवाजे और खिड़कियों में लगी रबड़ बहुत जल्दी खराब हो जाती है। जिसके कारण कार के अंदर पानी जाने की संभावना रहती है। सर्दियों में आपको अपने कार की ब्रेक पर खास ध्यान देना चाहिए। सर्दियों में अक्सर कार के वाइपर भी गाड़ी के शीशों में अटक जाते हैं जिसकी वजह से ड्राइवर को कार चलाने में दिक्कत होती है। सर्दियों में आपकी कार में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए कार की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए। 

ये भी पढ़ें :  Bike Winter Tips: बाइक राइडर के लिए ठंड से बचने का सबसे सस्ता जुगाड़, मात्र 3 से 5 रुपए करने होंगे खर्च

सर्दियों में कार की देखभाल: (Car Care Tips) अगर आप अक्सर अपनी कार को चालू करने से पहले 20 से 30 सेकंड तक आइडल रखते हैं तो सर्दियों में आपको एक से दो मिनट तक कार को आइडल रखना चाहिए। ऐसा करने से गाड़ी का तेल को पर्याप्त तापमान तक पहुंचने में मदद मिलेगी। 

ठंड के मौसम में आपको अपनी कार के टायरों को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। आपको नियमित रूप से यह जांच करनी चाहिए कि आपके टायर सही तरह से काम कर रहे हैं या नहीं। 

सर्दियों में कार की बैटरी की भूमिका काफी अहम होती है। बैटरी का तेल सर्दियों में जम जाता है और ऐसे में कार चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्दियां शुरू होते ही आपको अपने कार की बैटरी की नियमित रूप से जांच करनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें : Star Health Insurance IPO: अगले हफ्ते आ रहा स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का IPO, जानिए क्या है प्राइस बैंड

(IMAGE: ANI)

Advertisement

Published November 29th, 2021 at 16:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo