Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 00:21 IST

अमेरिका की फ्लाइट के दौरान पीएम मोदी की Candid Picture आई सामने, लिखा- 'पेपर वर्क करने का अच्छा मौका'

अमेरिका की फ्लाइट के दौरान पीएम मोदी की एक कैंडिड फोटो सामने आई है।

Reported by: Lipi Bhoi
Image: Twitter/@narendramodi
Image: Twitter/@narendramodi | Image:self
Advertisement

बुधवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल (verified Twitter handle) से उनकी एक कैंडिड (Candid) फोटो पोस्ट की गई। ये तस्वीर उनके वाशिंगटन डीसी (Washington DC) जाने के दौरान फ्लाइट की है। पीएम मोदी को इस फोटो में एयर इंडिया वन-बी777 विमान(Air India One-B777 aircraft) में बैठे देखा जा सकता है। इस तस्वीर में वह उनके बगल में आर्मरेस्ट पर रखी गई फाइलों को देख रहे हैं। पीएम मोदी अमेरिका की एक महत्वपूर्ण और उच्च-स्तरीय आधिकारिक यात्रा (high-level official visit) पर हैं।  गुरुवार को लगभग 3:30 बजे अमेरिका की राजधानी पहुंचे। 

अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, 'लंबी उड़ान का मतलब कागजात और कुछ फाइल काम का अवसर भी होता है।' पीएम मोदी ने लंबे समय तक काम करने वाले प्रशासक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखी है। 

अमेरिका में पीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें क्वालकॉम, एडोब, ब्लैकस्टोन, जनरल एटॉमिक्स और फर्स्ट सोलर के बिजनेस हेड्स के साथ-साथ यूएस, जापान, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें शामिल हैं। यूके - उनके एजेंडे पर दो मेगा आयोजनों के अलावा - क्वाड नेताओं की पहली व्यक्तिगत बैठक और संयुक्त राष्ट्र महासभा(UN General Assembly) में उनका संबोधन भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- झारखंड: कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की और लातेहार DC का कथित ऑडियो वायरल, भाजपा नेता कुणाल षाडंगी ने मामले को बताया 'संवेदनशील'

जब वह एयर इंडिया वन में थे तब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के ग्लोबल COVID शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का बयान भी प्रसारित किया गया था, जिसमें उन्होंने वैक्सीन प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता की आवश्यकता पर जोर दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि दुनिया को 'महामारी के आर्थिक प्रभावों' पर ध्यान देने की जरूरत है और इस उद्देश्य के लिए, 'वैक्सीन प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाया जाना चाहिए।'

यह भी पढ़ें- आप की बढ़ती लोकप्रियता से ‘हताश’ भाजपा केंद्रीय एजेंसियो का दुरुपयोग कर रही: चड्ढा

यह भी पढ़ें- तालिबान का समर्थन करने का अर्थ है भारत विरोधी कृत्यों का समर्थन करना: आदित्यनाथ

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 00:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo