Advertisement

Updated December 8th, 2018 at 13:15 IST

बुलंदशहर हिंसा : अफसर पर गिरी गाज, एसएसपी का तबादला हुआ.

रिपोर्ट के अनुसार 100 नंबर पर तैनात पुलिस भी सूचना के बाद भी मौका-ए- वारदात पर देर से पहुंची.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

बुलंदशहर हिंसा मामले पर कड़ी का कार्रवाई करते हुए एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह का तबादला कर दिया गया है. इससे पहले आईबी की रिपोर्ट के बाद स्याना इलाके के सीओ सत्य प्रकाश और चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार का ट्रांसफ़र कर दिया गया . सूत्रों के अनुसार आईबी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में पुलिस की भी लापरवाही की बात कही गई है. 

आईबी के एडीजी की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बलुंदशहर में गोकशी की खबर फैलने के बाद भारी संख्या में लोग जुट गए और हंगामा शुरु कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने हिंसा भड़काने की साजिश रच डाली. स्थानीय पुलिस और प्रशासन की देरी की वजह से तनाव बड़ता गया. इतना ही जिले के आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिसके बाद हालात और बिगड़ गए. 

रिपोर्ट के अनुसार 100 नंबर पर तैनात पुलिस भी सूचना के बाद भी मौका-ए- वारदात पर देर से पहुंची. स्थानीय सुफिया भी किसी तरह की साजिश भांपने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ. इसके अलावा मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की कमी थी. जबकि पुलिस की ओर से गोकशी करने वालो के खिलाफ एफआईआर का आश्वासन दिया गया था. इसके बाद भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी गई. 

यह भी पढ़े  - बुलंदशहर हिंसा : जैथला - कुरावली मार्ग का नाम बदलकर शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह किया

गोकशी के शक भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और एक स्थानीय युवक की मौत हो गई. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को सेना के जवान का इंतजार है. जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू नाम के इस जवान पर शहीद इस्पेकर पर गोली चलाने का आरोप है. सेना की टीम जवान जीतू को लेकर उत्तर प्रदेश पहुंच रही है. 


वहीं घटना का मुख्य आरोपी योगेश राज जिस पर हिंसा भड़काने का आरोप है, वह अभी तक गिरफ्त से बाहर है.

यह भी पढ़े -  बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के काम करने के तरीके से नाराज थे BJP नेता?

यह भी पढ़े - बुलंदशहर में शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से मिले CM योगी आदित्यनाथ : कहा - सरकार निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है

Advertisement

Published December 8th, 2018 at 12:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo