Advertisement

Updated April 7th, 2020 at 19:58 IST

कोरोना: बीएसएफ के जवानों की छुट्टियां 21 अप्रैल तक बढ़ाई गई

देश में चल रहे कोरोना वायरस संकट के बीच, बीएसएफ ने अपने कर्मियों की छुट्टियां 21 अप्रैल तक बढ़ा दी हैं।

Reported by: Anju Nirwan
PTI
PTI | Image:self
Advertisement

देश में चल रहे कोरोना वायरस संकट के बीच, बीएसएफ ने अपने कर्मियों की छुट्टियां 21 अप्रैल तक बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा- जहां हो वहीं रहो। बीएसएफ ने एक अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 21 अप्रैल से पहले कोई मूवमेंट नहीं किया जाएगा।

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए हर बात का ख्याल रखना जरूरी है। बीएसएफ के सभी फॉर्मूलेशन को निर्देश जारी किए गए हैं कि जो लोग पहले से छुट्टी पर हैं, उन्हें 21 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए और साथ ही उन लोगों के लिए भी जिन्हें अप्रैल 2020 में ज्वाइन करना था। टेलीफोन कॉल के माध्यम से, जवानों को निर्देशित किया जाएगा।

प्रशिक्षण केंद्रों के लिए भी इसी तरह के निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीआरपीएफ ने 15 अप्रैल तक अपने जवानों के गैरजरूरी आगमन को स्थगित कर दिया था। छुट्टी पर गए या प्रशिक्षण ले रहे जवानों या अधिकारियों को आगमन की इजाजत सिर्फ आपात स्थिति में दी जाएगी।

आपको बता दें, अर्धसैनिक बलों ने अपने सभी जवानों को निर्देश दिया है कि वह कोविड-19 से सुरक्षा के लिए अवकाश के दौरान या वर्क फ्रॉम होम की स्थिति में हर रोज़ वाट्स ऐप पर अपनी लाइव लोकेशन रखेंगे।

कोविड-19: तेलंगाना में चिड़ियाघरों और उद्यानों को हाइ अलर्ट पर रहने का निर्देश

इससे पहले, बार्डर सिक्योरिटी फोर्स ने बीएसएफ और सीआईएसएफ में कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी थी। परीक्षा को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया। इसके लिए एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें नवंबर / दिसंबर 2019 में आयोजित PST/PET परीक्षा में भाग लिया था और परीक्षा को पास किया है, उन्हें सूचित किया जाता है कि उनकी जो लिखित परीक्षा केंद्रशासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर और लद्दाख डिवीजन के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 12 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी, अब उस दिन आयोजित नहीं की जाएगी। इस परीक्षा को कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लागू हुए लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के कारण सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री पर क्या असर दिखाई दे रहा है?

Advertisement

Published April 7th, 2020 at 19:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo