Advertisement

Updated December 23rd, 2018 at 13:25 IST

सीट बंटवारे पर बिहार NDA में बनी एक राय, नीतीश कुमार-अमित शाह ने निकाला ये फॉर्मूला

रविवार को राजधानी पटना में  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये ऐलान किया

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

बिहार में एनडीए में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर आखिकार  आमसहमति बन गई है. अब राज्य की 40 सीटों में से आखिकार भाजपा 17 सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) 17 पर और लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में 6 सीटों पर लड़ेगी.


रविवार को राजधानी पटना में  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये ऐलान किया. इस दौरान रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान भी मौजूद थे.

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि एनडीए को 2014 के मुकाबले ज्यादा सीट मिलेंगी. वहीं नीतिश कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे. मैं jdu की तरफ से अमित शाह जी का धन्यवाद देता हूँ. 2009 और 2014 से भी ज़्यादा सीटें हम जीतेंगे.

यह भी पढ़ें - तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ उगला ज़हर, ''बिहार में आतंक का राज, राक्षस राज है''
 

नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बिहार में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी राय है कि राम मंदिर मामले को अदालत के फैसले के जरिए हल किया जाना चाहिए.

हालांकि अभी सीटों के चयन पर फैसला नहीं किया गया है कि कौन सी सीट पर किसका उम्मीदवार उतरेगा. लेकिन बिहार एनडीए के लिए यह बड़ी राहत वाली खबर देखी जा रही है.

इससे पहले लोजपा को राज्यसभा की भी एक सीट दी जाएगी और पासवान के इस सीट पर उम्मीदवार होने की संभावना है. चिराग पासवान ने इससे पहले जेटली को पत्र लिखकर यह समझाने के लिए कहा था कि नोटबंदी से देश को क्या लाभ हुए. उन्होंने यह भी ट्वीट किया था कि सीट बंटवारे की घोषणा में देरी से सत्ताधारी गठबंधन को नुकसान हो सकता है.

Advertisement

Published December 23rd, 2018 at 13:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo