Advertisement

Updated February 1st, 2019 at 15:38 IST

बजट को लेकर अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया, कुछ इस अंदाज में PM मोदी की खासियत गिनाई

अमित शाह ने कहा कि आज के बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकांक्षाओं को समर्पित सरकार है

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है। इस बजट में किसानों, मजदूरों, श्रमिकों, मध्यम वर्ग के कर्मचारियों और सैनिकों का खास ख्याल रखा गया है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले सरकार का ये अंतरिम बजट भारतीय जनता पार्टी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है।

बजट पेश होने के बाद सियासी खेमे में प्रतिक्रिया का दौर और हलचल काफी तेज हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार के इस अंतरिम बजट की तारीफ करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। 

अमित शाह ने कहा कि आज के बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकांक्षाओं को समर्पित सरकार है। इस सर्वग्राही बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व उनकी पूरी सरकार को बधाई देता हूं।

बजट में सरकार की तरफ सेकिसानों को दिए गए तोहफे को लेकर उन्होंने कहा, '2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले गरीब किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’ एक ऐतिहासिक पहल है। जिसके अंतर्गत देश के करीब 12 करोड़ किसानों को मोदी सरकार द्वारा 75000 करोड़ रुपए के बजट से प्रति वर्ष 6000 रुपए दिए जाएंगे।'

शाह ने कहा कि यह फैसला किसान कि आय दो गुना करने के प्रयास में मील का पत्थर साबित होगी, इसके लिए मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

राष्ट्रीय कामधेनु योजना पर बीजेपी अध्यक्ष बोलें...

''गौ माता का सनातन संस्कृति व भारतवर्ष से अटूट रिश्ता है। मोदी सरकार द्वारा 750 करोड़ रुपए से इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनु आयोग’ एक अभूतपूर्व कदम है। मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी सरकार का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं।''

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ‘श्रम योगी मानधन योजना’, दशकों से विकास की मुख्यधारा से वंचित असंगठित क्षेत्र में कार्यरत देश के गरीब श्रमिकों के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता की परिचायक है। इस योजना में सरकार और लाभार्थी की सहभागिता से करीब 10 करोड़ गरीब श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद Rs.3000 रुपए तक का मासिक पेंशन देने का निर्णय मोदी सरकार ने लिया है जिसके मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश की जीडीपी में अमूल्य योगदान देने वाले मछुवारा समुदाय के कल्याण के लिए केंद्र सरकार में “मत्स्य पालन” विभाग बनाए जाने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मछुवारा समुदाय को देने से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा।'

उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। मोदी जी ने महिलाओं के विकास को महिलाओं के नेतृत्व में विकास में परिभाषित करके दिखाया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्त करने वाली उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को 8 करोड़ करना इसी का परिचायक है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 1 लाख गांवों को डिजिटल करने के निर्णय से गांव और शहर की दूरियां कम होंगी और ग्रामीण क्षेत्र भी देश के विकास में बराबर की सहभागिता निभा सकेंगे। अब गाँव भी न सिर्फ देश बल्कि वैश्विकस्तर के ज्ञान, विज्ञान और तकनीकी का लाभ ले सकेंगे।

शाह ने कहा, 'किसान क्रेडिट में दिए जाने ब्याज में 2% कि छूट और समय से ऋण चुकाने पर 3% छूट से किसानो को 5% तक ब्याज में छूट देने का निर्णय किसानो को बड़ी राहत देगा। इस किसान हितेषी निर्णय के लिए मोदी जी का अभिनंदन।'

उन्होंने लिखा कि वर्षों से उपेक्षित देश की सुरक्षा सदैव मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। मोदी सरकार ने अपने हर निर्णय से हमारे सैनिकों का मनोबल और देश का मान बढ़ाया है। आज मोदी जी द्वारा रक्षा बजट को अब तक का सर्वाधिक 3 लाख करोड़ रुपए करने पर उनका ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले दिन से ही उत्तरपूर्व के विकास को प्राथमिकता दी है। इस बजट में उत्तर पूर्व के विकास के बजट को 21% बढ़ा कर 58 हजार करोड़ करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। इस निर्णय से उत्तर पूर्व भी देश के विकास की मुख्यधारा से तेजी के साथ जुड़ेगा।

''संगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर और कामगारों को 7000 रुपए तक का बोनस और बोनस मिलने के लिए पात्रता को 21,000 प्रति माह बढ़ने के निर्णय से निचले स्तर पर कार्यरत वर्ग को बड़ी राहत देने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं।''

शाह ने कहा कि देश में घुमंतू समुदाय सदैव से उपेक्षित व विकास से वंचित रहा है। मोदी सरकार द्वारा इस वर्ग के कल्याण के लिए बनाये गए “कल्याण बोर्ड” और उनकी पहचान के लिए नीति आयोग अंतर्गत बनाए गए आयोग से उनके विकास के प्रयासों को स्थायित्व और गति देने के लिए मैं मोदी सरकार को धन्यवाद देता हूं।

आयकर सीमा पर हुए ऐतिहासिक फैसले पर उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के माध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार द्वारा माध्यम वर्ग के हित में किये जा रहे विभिन्न अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष प्रयासों की कड़ी में यह एक बड़ा निर्णय है।

''निवेश करने पर 6,50,000 रुपए तक की आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करने के ऐतिहासिक निर्णय का मैं हृदय से स्वागत करता हूं। इस निर्णय से न सिर्फ माध्यम वर्ग को कर में राहत मिलेगी बल्कि उनकी देश के विकास में सहभागिता भी बढ़ेगी।''

इसे भी पढ़ें - Budget 2019 में 'गौ माता' को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू करेगी सरकार

लाजमी है इस बजट को सरकार ने पूरी तरह से संतुलित रखने का अथक प्रयास किया है। साथ ही एक एक तबके के लोगों को खुश करने की कोशिश की है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या अगला बजट भी यही बीजेपी की सरकार ही पेश करती है या फिर सत्ता परिवर्तन होगा।

Advertisement

Published February 1st, 2019 at 15:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Kangana Ranaut
12 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo