Advertisement

Updated September 28th, 2019 at 11:23 IST

इमरान खान ने यूएन में कांग्रेस के इस नेता के बयान का किया जिक्र, बीजेपी ने कहा- ''आज खुश तो बहुत होंगे राहुल गांधी''

इमरान खान ने अपने भाषण में भारत विरोधी बयानबाजी करने के साथ-साथ कांग्रेस का भी नाम लिया।  

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में भारत के खिलाफ ने केवल जहर उगला बल्कि उकसाने वाले बातें कही। उनके भड़काऊ भाषण ने वैश्विक समुदाय के बीच उनकी छवि को नुकासान पहुंचाया है। इमरान खान ने कश्मीर मुद्दा उठाते हुए परमाणु युद्ध की धमकी तक दे डाली।  

इमरान खान ने अपने भाषण में भारत विरोधी बयानबाजी करने के साथ-साथ कांग्रेस का भी नाम लिया। इमरान खान ने कहा पिछली सरकार में कांग्रेस के गृह मंत्री ( सुशील कुमार शिंदे ) ने बयान दिया था कि आरएसएस के शिविरों में आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। '

इसके जबाव में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा ''मेरा यार इमरान खान” ...”जीवे जीवे इमरान खान” ने आपके बयान का उपयोग किया है.. आज ख़ुश तो बहुत होंगे राहुल गांधी जी आप ...''

वहीं संबित पात्रा ने अगले ट्वीट में  कहा कि ''आदरणीय सोनिया गांधी जी आज आप बहुत ख़ुश होंगी ..जो आपका उद्देश्य था ..हिंदुओं को और हिंदुस्तान को अपमानित करने का,अंतरष्ट्रिय जगत में ..उस उद्देश्य को एक क़दम आगे बढ़ाने का असफल प्रयास किया है “कांग्रेस का यार-इमरान खान” ने ...''


इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में शांति और सद्भावना का जिक्र करते हुए कहा कि भारत युद्ध नहीं बुद्ध देता है। वहीं इमरान का भाषण ठीक इसके उलट युद्ध की धमकी पर आधारित रहा। 

इमरान खान एक फिर से आर्टिकल 370 को निरस्त करने के केंद्र सरकार के फैसले का राग अलापा। इमरान खान धमकी देते हुए कहा कि यदि कश्मीर से कर्फ्यू हटता है तो वहां खून की नदियां बहेंगी।  इमरान ने कहा , यहां तक कि कांग्रेस ने भी लोगों को घरों कें अंदर कैद रखे जाने की आलोचना की है।''


बता दें भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि 'इमरान ख़ान का भाषण भड़काऊ था और उनकी कही हर बात झूठ थी।  विदिशा मैत्रा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'राइट टू रिप्लाई' का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से पूछा कि  क्या पाकिस्तान में 130 आतंकवादी और 25 आतंकी संगठन मौजूद हैं? और क्या अल-क़ायदा से ताल्लुक रखने वालों को पेंशन देती है पाक सरकार?


 

Advertisement

Published September 28th, 2019 at 11:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo