Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 22:36 IST

बंगाल चुनाव में आगे के चरणों के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति में किया खास बदलाव

बंगाल में चार चरणों 135 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।  अभी करीब 160 सीटें बाकी हैं।  जिन पर आगामी चार चरणों में वोटिंग होनी है। 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

बंगाल में लगभग आधी सियासी बाजी हो चुकी है, अब हालात के हिसाब से सियासी दलों ने रणनीति में फेरबदल करना शुरु कर दिया है।   बीजेपी ने आखिरी चार चरणों के लिए गहन मंथन किया।  गृहमंत्री शाह की मौजूदगी में बैठक बुलाई गई, जिसमें तमाम बड़े नेता मौजूद थे।  बंगाल के नेताओं के साथ-साथ बंगाल में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के बड़े नेता भी इस बैठक में शामिल थे।  धर्मेन्द्र प्रधान।  कैलाश विजयवर्गीय इस बैठक में मौजूद थे।  

बंगाल में चार चरणों 135 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।  अभी करीब 160 सीटें बाकी हैं।  जिन पर आगामी चार चरणों में वोटिंग होनी है।  आधी बाजी के बाद बीजेपी ने रणनीति में जोरदार बदलाव करने का फैसला किया है।  बीजेपी पिछले 72 घंटों से आगामी चरणों की रणनीति बनाने में जुटी थी।  तय हुआ कि पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ज्यादा रैलियां करेंगे।  लेकिन बाकी नेता सीधे ही लोगों से जुड़ेंगे।  नई रणनीति के हिसाब से जनसंपर्क पर जोर देने को कहा गया है।  

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने संघ नेतृत्व से भी मुलाकात की।  जिससे RSS कैडर को पूरी ताकत के साथ जनसंपर्क में शामिल किया जाए।  अब बीजेपी का जोर रैली और रोड शो के बजाय घर-घर जाकर लोगों से मिलने पर है।  सभी बड़े नेताओं को चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद रहने को कहा गया है।  खुद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा स्थायी रूप से मौजूद रहेंगे।  अब बीजेपी एक-एक व्यक्ति से मिलकर समर्थन मांगेगी।  इसी तर्ज पर बीजेपी ने आगामी चरणों की रणनीति तैयार की है।

बंगाल के रण में ये अमित शाह का प्रण है,  चुनावी पारा तेज़ी से चढ़ रहा है क्योंकि बंगाल में बीजेपी के चुनावी रथ की कमान खुद अमित शाह ने संभाली हुई है। वहीं पीएम मोदी के ताबड़तोड़ दौरों ने पार्टी में उत्साह भर रखा है,   अभी बंगाल चुनाव के 4 चरण होने बाकी हैं। लेकिन बीजेपी को अभी से ही दीदी को अपना किला दरकता नजर आ रहा है, अब बंगाल की किस्मत का फैसला 2 मई को होना है। बीजेपी इस बार बंगाल में 200 के पास सीटों का टारगेट लेकर चल रही है वहीं टीएमसी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। 

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 22:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo