Advertisement

Updated March 19th, 2019 at 07:46 IST

गोवा के CM पद पर प्रमोद सावंत की आधी रात में हुई ताजपोशी, बनाए गए दो डिप्टी सीएम

सावंत के अलावा 11 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें सुदिम धवलीकर और विजय सरदेसाई को डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंपी गई

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

गोवा को लेकर सियासी उलझनों के बीच प्रमोद सावंत को सीएम पद की शपथ दिलवा दी गई है। रात करीब एक बजकर पचास मिनट पर प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही गोवा में नई सरकार का गठन हो गया। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत और उनके कैबिनेट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

सावंत के अलावा 11 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें सुदिम धवलीकर और विजय सरदेसाई को डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंपी गई और इस तरह रात एक बजकर पचास मिनट पर गोवा को उसका नया मुख्यमंत्री मिल गया है।

यहां पढ़िए गोवा सरकार के मंत्रिमंडल में कौन-कौन से नाम शामिल हैं..

गोवा मंत्रिमंडल

  • प्रमोद सावंत (मुख्यमंत्री)
  • सुदिन धवलीकर (उपमुख्यमंत्री)
  • विजय सरदेसाई (उपमुख्यमंत्री)
  • विनोद पालयेकर 
  • जयेश सालगांवकर 
  • विश्वजीत राणे
  • मनोहर अजगांवकर
  • रोहन खंवटे 
  • गोविन्द गावडे 
  • मिलिंद नाइक 
  • नीलेश काबराल 
  • मोविन गोदिन्हो

प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री बन गए, राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने देर रात को प्रमोद सावंत और उनके नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलवाई, राजभवन में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक नई सरकार अस्तित्व में आ गई।

राज भवन का दरबारहाल खचाखच भरा हुआ था, पहले राष्ट्रगान की धुन बजी, लोग राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हुए, इसके बाद राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने गोवा के नए मुखिया को राज्य की कमान सौंपी, प्रमोद सावंत ने संविधान की शपथ ली।

मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद से ही लगातार गोवा की राजनीति में हलचल तेज हो गई थी। एक तरफ कांग्रेस को ये मौका दिख रहा था कि वो सरकार बना ले, तो दूसरी तरफ बीजेपी के पास अपनी सत्ता बचाने की चुनौती थी। बीजेपी की ओर से नितिन गडकरी ने मोर्चा संभाला हुआ था।

बीजेपी की सहयोगी दलों से लगातार बात चल रही थी, बैठकों का दौर जारी था और देर रात करीब बारह बजे नितिन गडकरी मीडिया के सामने आए और उन्होंने इस दौरान ये साफ कर दिया कि गोवा में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। 

सीएम के नाम का भी संस्पेंस खत्म हो गया था, प्रमोद सावंत ने खुद मीडिया के सामने आकर साफ किया वो गोवा के अगले सीएम बनने जा रहे हैं।

प्रमोद सावंत को मनोहर पर्रिकर ही राजनीति में लेकर आए थे। मनोहर पर्रिकर प्रोफेशनल युवाओं को राजनीति में लाने के पक्षधर थे। उनके जाने के बाद उनकी विरासत उन्हीं के चुने हुए प्रमोद सावंत को मिली, जो पर्रिकर जैसी ही राजनीति करते आए हैं। 

कोंकणी भाषा में शपथ लेते प्रमोद सावंत से गोवा को बहुत उम्मीदें हैं, उम्मीद की जा सकती है कि प्रमोद सावंत गोवा को और बेहतर बनाएंगे।

Advertisement

Published March 19th, 2019 at 07:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo