Advertisement

Updated August 1st, 2019 at 15:19 IST

उन्नाव कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को BJP ने पार्टी से निकाला

पीड़िता के परिजन ने इस घटना को परिवार को खत्म करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया है।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

विभिन्न वर्गो के व्यापक आक्रोश और विपक्षी दलों की तीखी आलोचना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्नाव बलात्कार मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है । सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी ।

उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी हैं जिन्हें पिछले साल 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। बलात्कार पीड़िता के साथ गत रविवार हुए सड़क हादसे के बाद विपक्षी दलों समेत विभिन्न वर्गो की आलोचना के मद्देनजर विधायक सेंगर को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है । गौरतलब है कि रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज जारी है। 

पीड़िता के परिजन ने इस घटना को परिवार को खत्म करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया है।

इस घटना के मद्देनजर उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है । 

मंगलवार को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था । इस संबंध में सीबीआई ने सेंगर सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है ।

वहीं उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी पांचों केस दिल्ली ट्रांसफर करने के आदेश दिया है साथ ही निचली अदालत में रोजाना सुनवाई कर 45 दिन में ट्राइल पूरा करने को कहा। 

इससे पहले प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों की रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़िता और उसके वकील को दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित करने का भी आदेश सुनाएगी।

यह भी पढ़े- उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सभी पांचों केस दिल्ली ट्रांसफर, निचली अदालत में रोजाना सुनवाई कर 45 दिन में ट्राइल पूरा करने का आदेश

( इनपुट-भाषा से )

Advertisement

Published August 1st, 2019 at 15:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo