Advertisement

Updated June 7th, 2023 at 08:06 IST

बिहार में अपराधी बेखौफ! गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मुजफ्फरपुर, बीच सड़क प्रॉपर्टी डीलर की हत्‍या

बिहार में कानून व्‍यवस्‍था बुरी तरह धवस्‍त हो चुकी है। अपराधी बेखौफ हैं।

Reported by: Ankur Shrivastava
Muzaffarpur crime
Muzaffarpur crime | Image:self
Advertisement

Muzaffarpur Property Dealer Murder: बिहार में कानून व्‍यवस्‍था बुरी तरह धवस्‍त हो चुकी है। अपराधी बेखौफ हैं। इसका ताजा उदाहरण मुजफ्फरपुर में देखने को मिला। यहां के कांटी थाना क्षेत्र के पंडित पकड़ी में मंगलवार देर शाम प्रॉपर्टी डीलर पवन श्रीवास्तव की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई। पवन श्रीवास्तव को करीब पांच गोली मारी गई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। गोली लगने के बाद पवन की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हत्याकांड को अंजाम देकर भाग रहे एक शूटर को लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ ने अपराधी की जमकर पीटाई कर दी। हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कांटी थाना पुलिस ने भीड़ के चंगुल से अपराधी को बचा लिया है। वहीं शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

पकड़े गए शूटर ने किए खुलासे

पूछताछ में पकड़े गए शूटर की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव के अमरेंद्र शर्मा के पुत्र रामकुमार के रूप में हुई। वह पहले कांटी थर्मल पावर में मजदूरी करता था। इन दिनों वह अपनी ससुरालवालों के साथ मिलकर जमीन के धंधे से जुड़ा हुआ था, उसके पिता बीएसएनएल में ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं। रामकुमार ने हत्या में संलिप्तों की पहचान बताई है। इसमें रमण सिंह, बैरिया के पिंटू गुप्ता, नूनफर का बजरंगी सिंह व मिट्टी के कारोबार से जुड़े दो बदमाश शामिल हैं।

जमीन विवाद सुलझाने के लिए बुलाई गई थी पंचायत

बताया जाता है कि पंडित पकड़ी गांव की जमीन के एक विवाद को सुलझाने को लेकर शाहपुर गांव में पूर्व जिला परिषद सदस्य के पति व पूर्व मुखिया विनोद गुप्ता के घर पर पंचायत बुलाई गई थी। इसमें पवन श्रीवास्तव को भी बुलाया गया था। 
पंचायती के दौरान पंडित पकड़ी गांव स्थित विवादित जमीन की मापी भी कराई जा रही थी। वहां विनोद गुप्ता सहित 20-25 लोग मौजूद थे। जमीन मापी से संतुष्ट नहीं होने पर पवन हंगामा करने लगा।

विवाद बढ़ने पर विनोद गुप्ता ने बैरिया से शूटरों को बुला लिया। इसके बाद पवन जमीन की मापी के निर्णय को नकारते हुए तैश में आकर वहां से बाइक से चल दिया, जैसे ही वह मियां पकड़ी ब्रहस्थान के पास पहुंचा, बदमाशों ने पीछा कर उसे रोक लिया, उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 

Advertisement

Published June 7th, 2023 at 07:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo