Advertisement

Updated November 2nd, 2018 at 13:41 IST

राम मंदिर मुद्दे पर बोले भैयाजी जोशी, 'संवेदनशील मुद्दे को जल्दी से जल्दी सुना जाए, इसे टाला न जाए'

भैयाजी जोशी ने इस मौके पर राम मंदिर से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, 'राम लल्ला दिवाली में ही नहीं हर समय हमारे दिल में होते हैं. 

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

राम मंदिर से जुड़े मामले को लेकर संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने शुक्रवार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. भैयाजी जोशी ने इस मौके पर राम मंदिर से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, 'राम लल्ला दिवाली में ही नहीं हर समय हमारे दिल में होते हैं. 30 सालों से हम भव्य राम मंदिर बने ये चाहते हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कोर्ट इसमें हिंदू समाज की भावना को देखते हुए फैसला देगा. सुप्रीम कोर्ट में इस केस को आए हुए 7 साल हो गए हैं.. जब तीन जजों की बेंच बनी तो हमें आशा थी कि फैसला आएगा.'' 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, '' हम 29 अक्टूबर को फैसले की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन कोर्ट ने उसे अनिश्चितकालीन तक के लिए टाल दिया.. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप कब फैसला देंगे तो कोर्ट ने कहा, हमारी अन्य प्राथमिकताएं भी हैं. हम कोर्ट से कहना चाहते हैं कि इस मामले पर पुनर्विचार​​​​​​​ करें.. ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर आप फैसला नहीं लेंगे तो किस मुद्दे पर लेंगे.

 सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा, 'हमने कभी भी कोर्ट के फैसले की अवहेलना नहीं की है कोर्ट का भी काम है कि वो मामले को देखें अध्यादेश कब लाना है वो सत्ता में बैठे लोगों को तय करना है... जिस प्रकार से नरसिम्हा राव की सरकार के समय कहा गया था कि अगर ये हिंदुओं की जगह है तो इसे हिंदुओं को सौंपा जाए..' 

वहीं अमित शाह के साथ RSS प्रमुख की मुलाकात पर उन्होंने कहा, 'राम मंदिर पर गंभीर चर्चा हुई है..जब तक कोर्ट इस पर फैसला नहीं करेगा तब तक सरकार को भी इस पर काफी कठिनाइयां​​​​​​​ आएंगी. संवेदनशील मुद्दे को जल्दी से जल्दी सुना जाए.. इसे टाला न जाए.'

 सरकार्यवाह भैयाजी जोशी बोले, ''कोर्ट को कितना समय देना है.. अगर हमारे हाथ में होता तो कब का फैसला हो जाता'' वहीं जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर का जो विषय है वो हम जानते हैं.. वहां हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं.​​​​​​​''

क्या चाहता है RSS?

RSS का साफतौर पर कहना है कि अब तो जनभावना का सम्मान होना चाहिए, करोड़ों हिंदू लोग चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बने. RSS का कहना है कि भले ही कोर्ट में ये मामला चल रहा हो लेकिन सरकार को विवादित जमीन को एक्वायर करना चाहिए और राम मंदिर का निर्माण करवाना चाहिए.

Advertisement

Published November 2nd, 2018 at 13:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo