Advertisement

Updated June 6th, 2023 at 15:09 IST

BBC ने किया स्वीकार, भारत में कम टैक्स चुकाया; केंद्रीय मंत्री बोले- एजेंडा के तहत करते हैं ये काम'

BBC: बीबीसी इंडिया ऑफिस में अधिकारियों ने इसी साल फरवरी में सर्वे किया था। विभाग अनियमितताओं से संबंधित इनपुट के आधार पर बीबीसी से संबंधित कुछ मामलों की जांच कर रहा था।

Reported by: Kunal Verma
bbc india taxes income tax department
bbc india taxes income tax department | Image:self
Advertisement

BBC Tax Liability: बीबीसी ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में अपनी आय को कम दर्शाया है। कंपनी ने स्वीकार किया है कि कम आय दर्शाने की वजह से उसने टैक्स का भुगतान भी कम किया है। ऐसे में कंपनी को अब औपचारिक रूप से नियमों को मानते हुए रिवाइज्ड रिटर्न्स फाइल करने होंगे, अपने सभी बकाए को चुकाना होगा, पेनाल्टी भरनी होगी और उसका ब्याज भी चुकाना होगा।

जान लें कि पिछले दिनों बीबीसी के खिलाफ भारत की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ा कदम उठाया था। विदेशी फंडिंग में अनियमितता के लिए ईडी ने बीबीसी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।

एजेंडा के तहत करते हैं काम

इनकम टैक्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीबीसी इंडिया की कर देयता (Tax Liability) का निर्धारण तभी होगा, जब वास्तव में कर का भुगतान किया जाएगा। इस बीच, सूत्रों का कहना है कि ब्रॉडकास्टर की स्वीकृति या कर चुकाने की इच्छा का मतलब केवल यह है कि कंपनी की ओर से कुछ देयता थी, जो दर्शाई नहीं गई थी।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 'कुछ लोग हमारे आंतरिक मुद्दों की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने इसे प्रेस की आजादी से जुड़ा बताकर हंगामा किया, लेकिन हम अपने लोकतंत्र पर कोई आंच नहीं आने देंगे। ये लोग केवल अपने एजेंडे के लिए भारत में हैं।'

यह भी पढ़ेंः हादसे की खबर सुन 230 KM की दूरी तय कर एंबुलेंस से Balasore पहुंचा पिता, मृत बता चुके बेटे की चल पड़ी सांसें

बीबीसी ऑफिस पर इनकम टैक्स ने किया था सर्वे

आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस साल फरवरी में बीबीसी के दफ्तरों पर सर्वे किया था। सामने आया था कि विभाग अनियमितताओं से संबंधित इनपुट के आधार पर बीबीसी से संबंधित कुछ मामलों की जांच कर रहा था। विभाग ने तब कहा था कि बीबीसी की विभिन्न समूह संस्थाओं द्वारा दिखाई गई आय और मुनाफा भारत में इसके संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं है।

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के भारतीय कार्यालयों में आयकर विभाग द्वारा सर्वेक्षण किए जाने के लगभग दो महीने बाद अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन के लिए बीबीसी इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) का मामला दर्ज किया था। कंपनी द्वारा कथित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) उल्लंघनों को देखने के लिए जांच शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ेंः Balasore में 48 घंटे बाद तलाशी हो गई थी बंद, फिर झाड़ियों से आई आवाज, सांस लेता हुआ मिला एक व्यक्ति

Advertisement

Published June 6th, 2023 at 15:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 घंटे पहलेे
9 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo