Advertisement

Updated March 19th, 2020 at 16:03 IST

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल भी पूरी तरह अलर्ट

बठिंडा में 314 विदेशी यात्रियों की जांच हो चुकी है जिसमें से करीब 19 विदेशी यात्रियों को बठिंडा सेहत विभाग पुलिस प्रशासन की मदद लेकर ढूंढ रहा है ताकि उनकी भी जांच हो सके।

Reported by: Amit Bhardwaj
pc-pti (प्रतीकात्मक तस्वीर)
pc-pti (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Image:self
Advertisement

पंजाब, बठिंडा :- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। सिविल अस्पताल बठिंडा के डॉ. कुंदन पाल ने बताया कि सिविल अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है जिसमें दस पलंग है अगर कोई भी कोरोना से पीड़ित मरीज़ यहां पहुंचता है तो उसका तुरंत प्लेसमेंट किया जाएगा इसके चलते सबडिवीज़न एरिया में भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रबंध कर दिए गए हैं। सबडिवीज़नल एरिया जैसे रामपुरा फूल, तलवंडी साबो, श्री मुक्तसर साहिब जैसे तमाम आसपास इलाकों को मिलाकर करीब 1000 पलंग तैयार किए गए है ताकि पूरे बठिंडा में जहां भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिले तो उसका तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाए। 

अब तक बठिंडा में 314 विदेशी यात्रियों की जांच हो चुकी है जिसमें से करीब 19 विदेशी यात्रियों को बठिंडा सेहत विभाग पुलिस प्रशासन की मदद लेकर ढूंढ रहा है ताकि उनकी भी जांच हो सके।

इस संबंध में जब स्थानीय निवासी सरला गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की ओर से लोगो को ज्यादा जागरूक नहीं किया जा रहा। इस बारे में स्थानीय निवासी वीनू गोयल ने बताया कि दवा व्यपारियो ने मास्क के दामों में वृद्वि कर दी है और मास्क की क़ीमतें बजारों में आसमान छू रही हैं जिन्हे लोग खरीद नहीं पा रहे। सेहत विभाग को चाहिए कालाबाज़ारी को रोका जाए और समय समय पर जागरूकता कैंप लगाए जाए ताकि लोग इस भयंकर बीमारी से अपने आप का बचाव कर सके। 
 

Advertisement

Published March 19th, 2020 at 15:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 दिन पहलेे
9 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
BJD Leader Bhartrihari Mahtab
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo