Advertisement

Updated October 16th, 2018 at 18:01 IST

VIDEO: लोन के बदले बैंक मैनेजर ने की 'शारीरिक संबंध' बनाने की मांग, महिला ने की सरेआम धुनाई...

पीड़िता महिला के अनुसार उसने बैंक में 2 लाख के लोन के लिए आवेदन किया था. लेकिन वहां के बैंक मैंनेजर ने महिला के साथ कथित तौर बतमीजी की.

Reported by: Neeraj Chouhan
(ANI)
(ANI) | Image:self
Advertisement

देश में इन दिनों #MeToo कैंपन का तूफान जोरों पर है. कई महिलाओं ने एंटरटेनमेंट और मीडिया जगत में यौन शोषण से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. पिछले कुछ सालों में कथित यौन शोषण का शिकार बनीं महिलाओं ने अपने कथित गुनहगारों के नाम सार्वजनिक किए जिसके साथ सोशल मीडिया पर नए नामों की बाढ़ सी आ गयी. 

बावजूद इसके लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला कर्नाटक के दावगेरे जिले से सामने आया है,  जहां एक बैंक मैंनेजर पर लोन के बदले महिला से शरारिक संबंध  की डिमांड करने का आरोप है.  जिसके बाद महिला ने उसे बीच रोड पर कड़ा सबक सिखाया  और इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल रहा है. महिला ने उसे बीच सड़क पर चप्पल और डंडे से जमकर पीटा. 


पीड़िता महिला के अनुसार उसने बैंक में 2 लाख के लोन के लिए आवेदन किया था. लेकिन वहां के बैंक मैंनेजर ने महिला के साथ कथित तौर बतमीजी की और कहा कि अगर वो अपना लोन पास करना चाहती है तो वो उसके साथ यौन संबंध बनाए. जिसके महिला ने  उस शख्स की शर्ट का कॉलर पकड़कर उसे बाहर खींच लाई और फिर उस महिला ने सरेआम उस शख्स की धुनाई कर दी. वीडियो के आखिर में देखा जा रहा है कि दो आदमी आरोपी को बचाने के लिए आते हैं, लेकिन महिला फिर भी उसे मुश्किल से छोड़ती है. पूरी घटना को किसी शख्स ने अपने कैमेरे में कैद कर लिया जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. 

यह भी पढ़ें- पिता विनोद दुआ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर मल्लिका दुआ ने तोड़ी चुप्पी, "यदि मेरे पापा सच में दोषी है तो...."

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी बैंक मैंनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . मैंनेजर की पहचान देवाइया के रूप में हुई है और वहां दावनगेरे जिले में स्थित डीएचएफएल लोन एजेंसी में तैनात था. पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाता है.

Advertisement

Published October 16th, 2018 at 17:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo