Advertisement

Updated February 26th, 2021 at 09:03 IST

बालाकोट एयरस्ट्राइक के दो साल पूरे; गृह मंत्री अमित शाह ने किया भारतीय वायु सेना की वीरता को सलाम

बालाकोट एयर स्ट्राइक के आज दो साल पूरे हो गए हैं। पुलवामा हमले का बदला सेना के शूरवीरों ने बालाकोट हमले से लिया था।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

बालाकोट एयर स्ट्राइक के आज दो साल पूरे हो गए हैं। पुलवामा हमले का बदला सेना के शूरवीरों ने बालाकोट हमले से लिया था। आज ही के दिन 2 साल पहले भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर बमबारी कर उसे तबाह कर दिया था। 

वहीं एयर स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर IAF को बधाई दी। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, '2019 में आज ही के दिन IAF ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर नए भारत की आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति को पुनः स्पष्ट किया था। मैं पुलवामा के वीर शहीदों का स्मरण व वायु सेना की वीरता को सलाम करता हूं। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश व हमारे जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि है।'

महज 90 सेकेंड में मिराज फाइटर जेट्स ने पाक में जैश-ए-मोहम्मद के 250 से अधिक आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया था। अत्याधुनिक स्पाइस- 2000 बम के इस्तेमाल से आतंकियों और उनके ठिकानों को जमींदोज कर दिया गया था। लेकिन भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाक ने हमेशा की तरह पहले इससे इनकार किया फिर अगले ही दिन भारत के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमलों की नाकाम कोशिश की। 

पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों को किया था ढेर

अपने मिग-21 विमान से भारतीय वायुसेना के जांबाज अभिनंदन ने पाक के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया और फिर मिग के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षित पैराशूट से बाहर निकल आए थे। अभिनंदन की जांबाजी के गवाह नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर के गांव वाले हैं जिन्होंने 2 साल पहले अपनी आंखों के सामने पूरा नजारा देखा और उसे मोबाइल से शूट भी किया था। 

बालाकोट एयरस्ट्राइक की दूसरी बरसी से पहले अब भारत और पाक के DGMO के बीच सीजफायर उल्लंघन नहीं करने पर सहमति बनी है लेकिन पाक की नीयत और नीति हमेशा धोखे की रही है और यहां भी पाक साजिशों से बाज नहीं आ रहा। बालाकोट एयरस्ट्राइक पाक के मुंह पर करारा तमाचा है। 

Advertisement

Published February 26th, 2021 at 09:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo