Advertisement

Updated January 3rd, 2021 at 08:27 IST

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर बजरंग दल के समर्थकों ने किया प्रदर्शन, लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर भारतीयों के मन में आक्रोश पैदा हो गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर भारतीयों के मन में आक्रोश पैदा हो गया है। हाल ही में, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है जिसकी भारत सरकार ने निंदा की है। और अब बजरंग दल के समर्थकों ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बजरंग दल के समर्थक पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों का विरोध कर रहे हैं और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। साथ ही अपमान के निशान के रूप में उन्होंने सड़क पर पाकिस्तानी झंडे भी चिपकाए हैं। 

विदेश मंत्रालय ने की निंदा

बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले में टेरी गांव में एक हिंदू मंदिर पर हमले के दो दिन बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। बता दें कि करक में हुई इस घटना की मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने निंदा की है।

वहीं गुरुवार को प्रांतीय सरकार ने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मंदिर को फिर से बनाने का आदेश दिया, क्योंकि इससे दोषियों को न्याय मिल सके। अधिकारियों के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा में करक जिले के टेरी गांव में मंदिर पर हमले के बाद कट्टरपंथी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के नेता रहमत सलाम खट्टक समेत 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी (फजल उर रहमान समूह) के समर्थकों के नेतृत्व वाली भीड़ ने मंदिर के विस्तार कार्य का विरोध किया और मंदिर के पुराने ढांचे के साथ साथ नवनिर्मित निर्माण कार्य को भी ध्वस्त कर दिया। 

पाक सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लिया संज्ञान में 

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ और आगजनी मामले को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान में लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वन मैन कमीशन ऑन माइनॉरिटीज राइट्स के प्रमुख और पुलिस महानिरीक्षक को घटना स्थल का दौरा करने और चार जनवरी को इस मामले में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर पांच जनवरी को सुनवाई करेगी। 

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की दिखावटी कार्रवाई जारी, हिंदू मंदिर पर हमला करने के आरोप में दस और गिरफ्तार

Advertisement

Published January 3rd, 2021 at 08:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

6 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo