Advertisement

Updated December 7th, 2018 at 12:35 IST

वोटर्स लिस्ट से ज्वाला गुट्टा का नाम गायब होने पर बोले केजरीवाल- ये तो पूरे देश में हो रहा है..

जिसके बाद से चुनाव आयोग एक बार फिर विपक्ष के सवालों के घेरे में आ गया है जिसमें सबसे ऊपर नाम आम आदमी पार्टी के नेताओं का है. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

राजस्थान और तेंलगाना की विधानसभा की सभी सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान जारी हैं. आम आदमी से लेकर कई दिग्गज अपने मतदान का बढ़- चढ़ कर प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन हर बार के  की तरह इस बार भी लिस्ट में से कई मतदाताओं के नाम गायब होने की खबर आ रही हैं. 

इसमें सबसे बड़ा नाम भारत की बैंडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का भी नाम हैं. जिसको लेकर उन्होंने ट्वीटर पर नारजगी जाहिर की है. तेलंगाना के हैदराबाद में वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं होने पर उन्होंने लिखा उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, जिससे वह हैरान हैं. जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि चुनाव किस तरह सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब है.. 

बता दें, ज्वाला गुट्टा हैदराबाद से आती हैं. उनका जन्म बर्धा में हुआ. अभी उनका परिवार हैदराबाद में ही रहता है. 

जिसके बाद से चुनाव आयोग एक बार फिर विपक्ष के सवालों के घेरे में आ गया है जिसमें सबसे ऊपर नाम आम आदमी पार्टी के नेताओं का है. 


ज्वाला भुट्टा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा कि बैडमिंटन चैंपियन और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ज्वाला गुट्टा पूछा कि मेरा वोट कहां हैं. क्या चुनाव आयोग के पास इसका जवाब है? प्रतिष्ठित खिलाड़ी ने अपने मतदान करने का अधिकार खो दिया.  ओह EC!आप जरूर बीजेपी बार रुम से से निर्देशित रणनीतियों के साथ व्यस्त होंगे..


इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ज्वाला भुट्टा के ट्वीट के रिट्वीट करते हुए लिखा कि यह सब पूरे देश में हो रहा है..

हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर चुनाव आयोग या स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
 

Advertisement

Published December 7th, 2018 at 12:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo