Advertisement

Updated March 1st, 2021 at 11:52 IST

वीडियो बनाकर साबरमती नदी में समा गई 'आयशा', सुसाइड से पहले पापा से बोली- 'मैं अब थक गई हूं'

सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो को एक युवती ने अपने सुसाइड से पहले बनाया है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो को एक युवती ने अपने सुसाइड से पहले बनाया है। वीडियो बनाने से पहले  युवती ने अपने माता-पिता से भी बात की। युवती का नाम आयशा बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आयशा को उसके पिता समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद आयशा ने साबरमती नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। घटना गुजरात के अहमदाबाद की है। 

पापा से बात करते हुए आयशा कहती है कि पापा अब बहुत हो चुका। अब नहीं जीना नहीं है। बच गई ले जाना और अगर मर गई तो दफन कर देना। पापा वीडियो में उसे घर वापस आने के लिए कह रहे हैं। वहीं आयशा कह रही है कि अब बहुत हो गया है पापा। मैं थक गई हूं। मेरी जिंदगी का कोई हल नहीं है।

बता दें कि आयशा की शादी आरिफ नाम के युवक से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही आरिफ आयशा के परिवार वालों से दहेज की मांग करने लगा। इसके बाद आयशा के पिता ने उसे करीब डेढ़ लाख रुपए भी दिए। कुछ समय बीतने के बाद वह फिर से दहेज मांगने लगा।

वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि आयशा अपने पति आरि‍फ से बहुत प्‍यार करती थी और वह पिता की तरफ से दर्ज कराए गए केस को भी वापस लेने की बात कर रही है।

आयशा ने वीडियो में कहा है कि 'हेलो सलाम वालैकुम, मेरा नाम आयशा आरि‍फ खान, मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं उसके ऊपर किसी का जोर या दबाव नहीं है। मैं अपनी मर्जी से करना चाहती हूं। कह लीजिए खुदा की दी हुई जिंदगी इतनी ही होगी... और डि‍यर डैड, कब तक लडेंगे अपनों से, केस खत्‍म कर दो, आयशा लडाई के लिए नहीं बनी, आरिफ को आजादी चाहिए, ठीक है वो आजाद रहे। अपनी जिंदगी इतनी ही थी। मुझे सुकुन वाली जिंदगी मिली, हम प्‍यार करते हैं आरि‍फ से। मैं खुश हूं कि अल्‍लाह से मिलूंगी। लेकिन दुआ करती हूं कि दोबारा इंसानों की शक्‍ल न दिखाए। ओ प्‍यारी सी नदी, प्रार्थना करती हूं कि ये मुझे अपने आप में समा लें।'

Advertisement

Published February 28th, 2021 at 15:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo