Advertisement

Updated March 1st, 2019 at 20:10 IST

हिंदुस्तान के आगे झुका पाकिस्तान। आज वाघा बॉर्डर पर 'अभिनंदन', यहां देखें पल-पल का अपडेट LIVE

इमरान के ऐलान के बाद भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दी, और विंग कमांडर अभिनंदन के वापस देश लौटने की खबर सबको सुनाई।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

यहां देखें LIVE UPDATE

LIVE UPDATE रात 08:00 बजे

LIVE UPDATE शाम 05:40 बजे

LIVE UPDATE शाम 05:20 बजे

LIVE UPDATE शाम 05:05 बजे

LIVE UPDATE शाम 04:59 बजे

LIVE UPDATE शाम 04:22 बजे

LIVE UPDATE दोपहर 03:59 बजे

  • थोड़ी ही देर में अटारी-वाघा बॉर्डर से देश लौटेंगे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन

LIVE UPDATE दोपहर 03:15 बजे

  • पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन के इंतजार में टकटकी लगाए बैठा है। करीब एक घंटे बाद भारत आएंगे भारतीय वायुसेना के पायलट

LIVE UPDATE दोपहर 01:02 बजे

  • अटारी-वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर के स्वागत में भारी भीड़, राजधानी दिल्ली में अभिनंदन का होगा मेडिकल

LIVE UPDATE दोपहर 01:02 बजे

  • इस्लामाबाद से लाहौर पहुंचे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, वाघा बॉर्डर पर इंडियन एयरफोर्स की टीम मौजूद

LIVE UPDATE दोपहर 12:54 बजे

  • अटारी बॉर्डर से दिल्ली जाएंगे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन, जांबाज पायलट को पालम टेक्निकल एयरपोर्ट ले जाया जाएगा

LIVE UPDATE दोपहर 12:20 बजे

LIVE UPDATE दोपहर 12:02 बजे

  • दोपहर बाद भारत लौटेंगे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर पहुंचें भारी तादाद में लोग

LIVE UPDATE सुबह 11:38 बजे

रिपब्लिक भारत की महाकवरेज, यहां देखें LIVE

LIVE UPDATE सुबह 11:36 बजे

  • अभिनंदन की वापसी के लिए कागजी कार्रवाई पूरी, भारतीय दूतावास ने कागज़ात पूरे किए

LIVE UPDATE सुबह 10:40 बजे

  • आज शाम 5 बजे भारत आ सकते हैं विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान- सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर

आज हमारे जांबाज पायलट अभिनंदन की देश वापसी होगी, वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन देश लौटेंगे। ऐसे में वाघा बॉर्डर सहित देशभर में जश्न का माहौल है। जाहिर है मोदी सरकार की कूटनीति और सेना के पराक्रम के आगे पाकिस्तान खौफ में है। वो डर के मारे शांति-शांति वकालत कर रहा है।

पाकिस्तानी हुकमरान को पता है कि रणभूमि वो ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएंगे। हिंदुस्तान की कार्रवाई के डर से उन्होंने ने हमारे जांबाज अभिनंदन को लौटाने का फैसला किया है। बाघा वार्डर पर  पायलट अभिनंदन को रिसीव करने के लिए भारतीय वायुसेना के अधिकारी पहुंचेंगे।

पहले घर में घुसकर पाकिस्तान को मारा, पाकिस्तान ने पलटवार की कोशिश की तो फिर उसे खदेड़ा। अब भारत के खौफ से पाकिस्तान इस कदर डर गया कि भारतीय पायलट अभिनंदन को वापस सौंपने के लिए पाकिस्तान तैयार हो गया है, ये हिन्दुस्तान की बहुत बड़ी जीत है। 

गौरतलब है कि भारत के मिग 21 ने पाकिस्तान के सबसे ताकतवर F-16 को ढेर किया, लेकिन इस कारनामे को अंजाम देने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की जमीन पर पहुंच गए और पाकिस्तान ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

पाकिस्तान ने पायलट अभिनंदन को आगे रख भारत को ब्लैक मेल करने की कोशिश भी की। और रिहाई के लिए शर्ते भी रखी, लेकिन भारत के आगे वो घुटने टेकने को आखिरकार मजबूर हो ही गया।

इन सबके बीच पाकिस्तान ने जनेवा संधि का भी उल्लंघन किया।

क्या है जेनेवा संधि?

  • साल 1949 में संधि लागू हुई थी 
  • सैनिक की उचित देखरेख की जाती है
  • सही खाना-पीना दिया जाता है
  • जरूरत की सभी चीजें दी जाती है
  • अमानवीय बर्ताव नहीं किया जा सकता
  • सैनिक को डराया-धमकाया नहीं जा सकता
  • जाति, धर्म, जन्म के बारे में नहीं पूछा जाता
  • सैनिक पर मुकदमा चलाया जा सकता है
  • युद्ध के बाद सैनिक को वापस लौटाना होता है

भारत ने पाकिस्तान को चुनौती दी कि अगर हमारे पायलट को कुछ भी हुआ तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। इस बात का अंदाजा पाक को हो चुका है। जाहिर है, पाकिस्तान ऐसे में बड़ा रिस्क लेने को तैयार नहीं है। आखिरकार मोदी के बल के आगे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में ऐलान किया कि वो भारत के वीर पायलट को रिहा करेंगे।

इमरान के ऐलान के बाद भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दी, और विंग कमांडर अभिनंदन के वापस देश लौटने की खबर सबको सुनाई।

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान मुंह की खा चुका है, मोदी की कुटनीतिक डिप्लोमेसी के आगे पाकिस्तान के चारों खाने चित हो गए हैं ऐसे में अब पाकिस्तान किसी भी प्रकार का पंगा लेने को तैयार नहीं है 

Advertisement

Published March 1st, 2019 at 10:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo