Advertisement

Updated March 16th, 2020 at 20:05 IST

चंडीगढ़ में समाजसेवी पर बाईक सवार युवकों ने किया हमला, गाड़ी के लिए रास्ता मांगने पर खूब बरसाए पत्थर

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ जैसे शांत शहर में आए दिन सड़को पर खुलेआम गुंडागर्दी का नज़ारा देखने को मिल रहा है। बीती देर शाम रोड रेज का एक मामला सामने आया है

Reported by: Amit Bhardwaj
| Image:self
Advertisement

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ जैसे शांत शहर में आए दिन सड़को पर खुलेआम गुंडागर्दी का नज़ारा देखने को मिल रहा है। बीती देर शाम रोड रेज का एक मामला सामने आया है जिसमे एक गाड़ी सवार को मोटरसाइकिल सवार युवकों से रास्ता मांगना काफी मंहगा पड़ा। रोड के बीचों बीच अपनी मोटरसाइकिल लगाए युवकों ने गाड़ी सवार को रास्ता देने की बजाए उसे धमकाया और उसकी गाड़ी पर पत्थर बरसाए। 

घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 24 की है जहां से गाड़ी  सवार समाजसेवी राज जैकब निकल रहे थे। कुछ दूरी पर सड़क के बीच अपनी बाईक लगाए कुछ युवकों से उन्होंने जब अपनी गाड़ी निकालने के लिए रास्ता मांगा तो युवक भड़क गए और रास्ता छोड़ने की बजाए गालीगलौच करने लगे और देखते ही देखते युवकों ने गाड़ी पर पत्थरों , हेलमेट और डंडों से हमला कर दिया । जिसके बाद शिकायत कर्ता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। 

समाजसेवक राज जैकब ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ गाड़ी में सवार होकर घर से निकले थे कि  कुछ दूरी पर सड़क के बीचों बीच अपनी बाइक लगाए बाइक सवार और साथी युवकों ने रास्ता मांगने पर उसपर हमला कर दिया। राज ने बताया कि युवकों से जब उन्होंने रास्ता खाली करने को कहा तो उन्होंने गालीगलौच शुरू कर दी जब इसका बात का विरोध उन्होंने किया तो वहां खड़े युवकों में से कुछ ने उनकी गाड़ी पर पत्थरों से हमला किया। जिसकी एक वीडियो भी गाड़ी में बैठे उनके बेटे ने बना ली और उसके बाद वहां से भाग गए। राज के मुताबिक करीब चार से पांच युवक वहां खड़े थे जिनमें से कुछ युवकों ने उनपर हमला किया और उनकी गाड़ी तोड़ दी। गनीमत यह रही कि जैकब अपने बेटे के साथ गाड़ी से नही निकले वरना युवक उनके साथ भी मारपीट करते। राज ने बताया कि पुलिस को उन्होंने अपनी शिकायत दे दी है और देखना यह है कि अब पुलिस इस मामले में कब तक करवाई करती है। लेकिन सवाल यह उठता है की रोज़ाना  इस तरहं की घटनाएं चंडीगढ़ में आम हो गयी है और दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अपने आप को हाई टैक पुलिस बताने वाली चंडीगढ़ पुलिस इन पर लगाम लगाने में पूरी तरहं से विफल साबित हो रही है।

Advertisement

Published March 16th, 2020 at 20:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo