Advertisement

Updated May 22nd, 2023 at 16:18 IST

Atiq Murder Case में बड़ा खुलासा, Lawrence Bishnoi की जिगाना पिस्‍टल से हुई थी माफिया बद्रर्स की हत्‍या

माफिया अतीक अहमद हत्‍याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Atiq Ahmed Ashraf Murder Case lawrence bishnoi zigana pistol
Atiq Ahmed Ashraf Murder Case lawrence bishnoi zigana pistol | Image:self
Advertisement

माफिया अतीक अहमद हत्‍याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए पूछताछ में कबूल किया है कि जिस जिगाना पिस्‍टल से माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्‍या हुई थी उसे साल 2021 में  गोल्‍डी बराड़ के जरिए अमेरिका से मंगवाई गई थी। लॉरेंस विश्नोई ने यह भी कबूला है कि ये पिस्‍टल किसी और वारदात को अंजाम देने के लिए मंगाई गई थी लेकिन इसका इस्‍तेमाल माफिया ब्रदर्स की हत्‍या में हुई।

आपको बता दें कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में प्रयागराज में 15 अप्रैल को मीडिया कर्मियों के वेश में आए 3 लड़कों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद देशभर में ये मुद्दा कई दिनों तक सुर्ख़ियों में छाया रहा। अतीक और अशरफ को उमेश पाल हत्यकांड में कोर्ट के फैसले के बाद मेडिकल जांच के लिए पुलिस ले जा रही थी। जिस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया था।

सनी सिंह के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े

अतीक-अशरफ हत्‍याकांड में जिगाना पिस्टल का नाम आने के बाद से ही अटकलें लगाई गई थीं कि इस हत्‍याकांड में किसी बड़े गैंगस्‍टर का नाम शामिल हो सकता है। छानबीन में सनी सिंह के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े थे। बताया गया कि सनी का संबंध लॉरेंस बिश्नोई से गैंग से है। जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ को मारने के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, उसी का प्रयोग पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी किया गया था। इसके बाद भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर इसको लेकर आरोप लगे थे।

अयोध्या का बाहुबली देता है बिश्नोई गैंग के गुर्गों को पनाह

लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले का एक बाहुबली नेता उसके गैंग के गुर्गों को अपने यहां पनाह देता है। उसके ठिकाने पर बिश्नोई गैंग के कई गुर्गे वारदात के बाद शरण लेते हैं। वहां पर वह सेफ रहते हैं। किसी प्रकार से उनको परेशानी नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने ये भी कबूल किया कि राजस्थान के भरतपुर, पंजाब के फरीदकोट और अन्य जेलों में रहते हुए उसने कभी राजस्थान के कारोबारियों, चंडीगढ़ के 10 क्लब मालिकों, अंबाला के मॉल मालिक, शराब कारोबारियों, दिल्ली और पंजाब के सटोरियों से करोड़ों रुपए की उगाही की।

इसे भी पढ़ें- Atiq के भाई अशरफ के साले सद्दाम का नया VIDEO आया सामने, लल्ला गद्दी और फुरकान के साथ कर रहा पार्टी 

Advertisement

Published May 22nd, 2023 at 16:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo