Advertisement

Updated March 10th, 2020 at 16:33 IST

भारत में कोरोना का एक और मरीज, लोगों को इकट्ठा न होने की चेतावनी

दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा

Reported by: Gaurav Srivastav
| Image:self
Advertisement

भारत में नोवल कोरोना वायरस का एक और मरीज सामने आया है. जिससे देश में इस रोग से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 31 हो गयी है. ताजा मामला राजधानी दिल्ली का है. ये शख़्स हाल ही में थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा करके लौटा है. फिलहाल इस मरीज की हालत स्थिर बतायी जा रही है. आपको बता दें कि दो मार्च को दिल्ली में कोरोना का पहला मामला सामने आया था, जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी वह इटली की यात्रा करके लौटा था। इस व्यक्ति का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज देश के लोगों के लिए एक आज नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोग एक जगह न इकठ्ठा हों. मंत्रालय ने सभी राज्यों को आगाह किया है कोरोना वायरस के संक्रमण के खत्म होने के बाद ही किसी तरह मास गैदरिंग न होने दें.

मंत्रालय ने ये भी कहा है कि अगर किसी तरह के आयोजन की इजाजत देनी भी पड़े तो उसके आयोजक लोगों में सांस लेने की दिक्कत और बुखार से निबटने के लिए पर्याप्त मेडिकल इंतज़ाम करे.


मुगल गार्डन भी बंद

दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा. मुगल गार्डन की खूबसूरती देखने के लिए देश भर से नहीं विदेश से भी लोग आते हैं. यह फैसला कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे के मद्देनजर लिया गया है. राष्ट्रपति भवन के मुताबिक यह फैसला एहतियात के तौर पर एक ही जगह पर ज्यादा लोगों की भीड़ जमा ना हो इससे बचने के लिए किया गया है.


विदेशी यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी पहले ही जारी
जापान, इटली, चीन, दक्षिण कोरिया और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों के लिए वीजा/ई वीजा भारत ने देना बन्द कर दिया। इन देशों से भारत में संक्रमण आने का खतरा सबसे ज्यादा है।

राजधानी दिल्ली है कोरोना से लड़ने के लिए तैयार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार का दावा है कि प्रशासन की तरफ से रोकथाम के लिए युद्धस्तर की तैयारी की गयी है। दिल्ली के 25 अस्पतालों में 230 बेड का इंतज़ाम किया गया है जिसमें से 19 सरकारी अस्पताल हैं। इसके लिए 3 लाख से ज्यादा N-95 मास्क को स्टॉक किया गया है।

(गौरव श्रीवास्तव, संवाददाता)

Advertisement

Published March 6th, 2020 at 13:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo