Advertisement

Updated March 10th, 2019 at 18:03 IST

LIVE Updates: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, आम चुनाव को लेकर आज शाम चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव कराने के लिए चुनाव की तैयारियों को पूरा करने के लिए पोल निकाय अंतिम चरण में था।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा रविवार को करेगा । लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में होने की संभावना है । आयोग नई दिल्ली में विज्ञान भवन में शाम पांच बजे एक संवाददाता सम्मेलन करेगा ।

यहां देखें पल- पल की LIVE UPDATE

 UPDATE  06:00 PM

 UPDATE  05:53 PM

  •  चरण 1: 20 राज्यों में 91 सीटें, चरण 2: 13 राज्यों में 97 सीटें, चरण 3: 14 राज्यों में 115 सीटें, चरण 4: 9 राज्यों में 71 सीटें, चरण 5: 7 राज्यों में 51 सीटें, चरण 6: 59 सीटें 7 सीटों में, चरण 7: 59 में आठ राज्यों में होंगे मतदान

 UPDATE  05:52 PM

  • आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप, दिल्ली, पाण्डुचेरी, चंडीगढ़ (एकल चरण चुनाव )

 UPDATE  05:49 PM

  • 7 फेस में होंगे चुनाव

1 फेस- 11 अप्रैल, नतीजे- 23 मई
2 फेस- 18 अप्रैल, नतीजे- 23 मई
3 फेस- 23 अप्रैल, नतीजे- 23 मई
4 फेस- 29 अप्रैल, नतीजे- 23 मई
5 फेस- 6 मई, नतीजे- 23 मई
6 फेस- 12 मई, नतीजे- 23 मई
7 फेस- 19 मई, नतीजे- 23 मई

UPDATE  05:45 PM 

  • पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:42 PM 

  • 29 अप्रैल को चौथा चरण, 6 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान, 12 मई को छठे चरण और 19 मई को सातवें चरण के लिए मतदान किए जाएंगे- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:40 PM

  • 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी, 23 मई को होगी वोटों की गिनती- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:38 PM 

  • 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान, 24 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग होगी- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:35 PM

  • किसी भी प्रत्याशी के पास बिना PAN कार्ड के उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:33 PM

  •  23 मई को चुनाव के नतीजों का होगा ऐलान, लोकसभा चुनाव के लिए कुल 7 चरणों में होगा मतदान- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

 

UPDATE  05:30 PM

  • इस बार लोकसभा चुनावों में दस लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, 2014 के लोकसभा चुनावों में नौ लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा।

UPDATE  05:26 PM

  • सोशल मीडिया अकाउंट की  जानकारी देनी जरूरी होगी, आचार संहिता सोशल मीडिया के लिए भी लागू रहेगी- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:23 PM

  • EVM की GPS ट्रैकिंग होगी, चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:20 PM

  • किसी भी प्रत्याशी के पास बिना PAN कार्ड के उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:17 PM

  • हमने परीक्षाओं का ध्यान में रखा, इलेक्शन कमीशन की टीम ने कई राज्यों का दौरा भी किया- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:13 PM

  • इस चुनाव में 90 करोड़ वोटर होगें। इनमें 99.3 फीसदी लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है। इस चुनाव में नोटा का इस्तेमाल होगा- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:12 PM

  • निष्पक्ष चुनाव के लिए बड़ी संख्या में सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी.. संवेदनशील क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:10 PM

  • आदर्श आचार संहिता आज से लागू हो गया, रात 10 बजे के बाद प्रचार नहीं होगा-सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  05:05 PM

  • इस बार नौकरीपेश वोटरों की संख्या 1.60 करोड़ है। चुनाव आयोग का हेल्पलाइन नंबर 1950 है-सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

UPDATE  04:00 PM

  • आज शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव का होगा ऐलान, चुनाव आयोग में चल रही है बैठक

UPDATE  3:40 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राजनीतिक दलों को 'चुनाव प्रचार' में रक्षा कर्मियों के चित्रों का इस्तेमाल करने से रोकने के अपने फैसले के लिए चुनाव आयोग की सराहना की है।

UPDATE  3:33 PM

  • पंजाब में, लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस की आंतरिक बैठक चल रही है।

UPDATE 3:08 PM​​​​​​​

  • चुनाव आयोग जम्मू और कश्मीर के चुनावों में शाम 6:45 बजे ब्रीफ करेगा​​​​​​​। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर राज्य विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। वर्तमान में राज्य राष्ट्रपति शासन के अधीन है

UPDATE 2:42 PM

  • सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और जेडीएस के बीच बातचीत चल रही है।

UPDATE 1:55 PM

  • आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

हालांकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में 7-8 चरणों में हो सकता है. चुनाव कराने के लिए चुनाव की तैयारियों को पूरा करने के लिए पोल निकाय अंतिम चरण में था । समाचार पीटीआई के अनुसार, चुनाव आयोग रविवार शाम 5 बजे मतदान कार्यक्रम की घोषणा करेगा ।

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है ।

यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासियों को मनाने में जुटी बीजेपी, आदिवासी नेता विक्रम उसेंडी को सौंपी राज्य की कामन

चुनाव कराने के लिए चुनाव की तैयारियों को पूरा करने के लिए पोल निकाय अंतिम चरण में था । समाचार पीटीआई के अनुसार, चुनाव आयोग रविवार शाम 5 बजे मतदान कार्यक्रम की घोषणा करेगा ।

चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव कराने की संभावना है । इसके अलावा, यह संभावना है कि जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे । जम्मू और कश्मीर विधानसभा पिछले साल 21 नवंबर को भंग कर दी गई थी और चुनाव आयोग छह महीने की अवधि के भीतर नए सिरे से चुनाव कराने के लिए बाध्य है ।

यह भी पढ़ें - MP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव! कमलनाथ सरकार ने ओबीसी को दिया 27 फीसदी आरक्षण

2014 में, चुनाव आयोग ने 5 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी । नौ चरण में यानि 7 अप्रैल से 12 मई के बीच आयोजित किया गया था और मतगणना 16 मई को आयोजित की गई थी ।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी । इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे ।

आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी ।

Advertisement

Published March 10th, 2019 at 16:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo