Advertisement

Updated February 21st, 2021 at 15:53 IST

आनंद महिंद्रा हुए दो सफाईकर्मी भाइयों की सिंगिंग के फैन, दिलवाएंगे उन्हें म्यूजिक ट्रेनिंग

मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। साथ ही, वह उभरते टैलैंट को प्रोत्साहित करना भी जानते हैं और अपनी तरफ से हर संभव मदद करते हैं। हाल ही में, उन्होंने कचरा बीनने वाले दो भाइयों का वीडियो शेयर किया है जिन्होंने अपनी आवाज से सभी का दिल जीत लिया है।

कचरा बीनने वालों की गायकी के फैन हुए आनंद महिंद्रा

महिंद्रा ने शनिवार को ट्वीटर पर दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें कचरा बीनने वाले दो भाई अपनी मधूर आवाज में शानदार गाना गाते नजर आ रहे हैं। महिंद्रा ने उनका वीडियो शेयर करते हुए न केवल उनकी तारीफ की, बल्कि उनकी म्यूजिक ट्रेनिंग करवाने की भी घोषणा की।

पहले ट्वीट में उन्होंने कैप्शन में लिखा- “अतुल्य भारत। मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने ये पोस्ट शेयर किए जो उन्हें सोशल मीडिया पर मिले थे। हाफ़िज़ और हबीबुर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कचरा बीनने वाले दो मेहनती भाई हैं। साफ है कि प्रतिभा के निकलने की कोई सीमा नहीं है।”

वही दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- “उनकी प्रतिभा कच्ची लेकिन स्पष्ट है। रोहित और मैं संगीत में उनके आगे की ट्रेनिंग में मदद करना चाहते हैं। क्या दिल्ली में कोई भी सही म्यूजिक टीचर, वॉयस कोच के बारे में कोई जानकारी शेयर कर सकता है, जो उन्हें शाम को ट्रेनिंग दे सके क्योंकि वे दिन भर काम करते हैं?”

बता दें कि आनंद महिंद्रा के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। किसी ने उन्हें सलाम किया तो किसी ने दूसरे सिंगिंग वीडियो शेयर किए ताकी बिजनेसमैन उनकी भी मदद कर सके।

ये भी पढ़ेंः लाइव मीटिंग में पत्नी ने पति को किया किस, आंनद महिंद्रा बोले- 'वाइफ ऑफ द ईयर'

Advertisement

Published February 21st, 2021 at 15:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo