Advertisement

Updated November 19th, 2018 at 13:09 IST

अमृतसर ब्लास्ट : संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वाले को सीएम अमरिंदर देंगे 50 लाख रुपए का इनाम

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले के संदिग्धों के बारे में जानकारी मुहैया कराने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले के संदिग्धों के बारे में जानकारी मुहैया कराने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. इस विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी.

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में कोई भी सूचना पंजाब पुलिस की हेल्पलाइन 181 पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आज दिन में अमृतसर जाएंगे.

अमृतसर के राजासांसी गांव में निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुरू कर दी है. NIA की एक टीम रविवार की रात जांचकर्ताओं और विस्फोटक विशेषज्ञों के साथ मौके पर गई थी. उन्होंने पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी चर्चा की है. 

शहर के बाहरी इलाके में रविवार को बाइक सवार दो लोगों ने भीड़ पर ग्रेनेड फेंका दिया था. इस विस्फोट में एक उपदेशक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. निरंकारी भवन में जिस वक्त हमला किया गया वहां करीब 250 लोग मौजूद थे. वहां समागम चल रहा था. हर रविवार को यहां प्रवचन का आयोजन होता है. 

रविवार को हुए इस हमले को पुलिस ‘‘आतंकवादी घटना’’ मानकर जांच कर रही है. 

पुलिस ने बताया कि अमृतसर के राजा सांसी के पास अदलीवाल गांव में निरंकारी भवन में निरंकारी पंथ के धार्मिक समागम के दौरान ये हमला हुआ. ये जगह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है.

हमले के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि इसके पीछे ISI के समर्थन वाले खालिस्तानी या दूसरे आंतकी संगठनों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री ने हमलावरों की सूचना देने वालों को 50 लाख के इनाम का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़े : अमृतसर ब्लास्ट : AAP नेता एचएस फूलका ने अपने विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- 'गलत समझा जा रहा है'

Advertisement

Published November 19th, 2018 at 12:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo