Advertisement

Updated October 13th, 2018 at 14:53 IST

अलोक नाथ की पत्नी ने रेप का आरोप लगाने वाली प्रोड्यूसर विंटा नंदा के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

पिछले कुछ दिनों में मी टू कैंपेन के तहत काला ऐक्टर आलोक नाथ प सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

एक्टर आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. कई महिलाओं ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में एक्टर आलोक नाथ की पत्नी आशु नाथ के प्रोड्यूसर विंटा नंदा के खिलाप मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं आलोक नाथ ने भी प्रोड्यूसर विंटा नंदा के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करवाया है. विंटा ने अलोक नाथ पर सेक्सुअल हरासमेंट और रेप का आरोप लगाया था.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाने में शिकायत अलोक नाथ की पत्नी के द्वारा दिया गया है .  इसमें कहा गया है कि प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने अगर दावा किया है की उनके अलोक नाथ ने उनका रेप किया है तो उनके पास क्या साक्ष्य हैं और किस आधार पर वो आरोप लगा लगा रहीं हैं.  इसमें नंदा पर झूठे आरोप में फंसाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. 


पिछले कुछ दिनों में मी टू कैंपेन के तहत ऐक्टर आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है. जिसके बाद शुक्रवार को आलोक नाथ ने कोर्ट को एक शिकायती पत्र लिखकर कहा था कि वह पुलिस को आरोपों की जांच करने का आदेश दे .

यह भी पढ़े - यौन शोषण मामला: विंटा नंदा बोली, 'गुनहगार हैॆ आलोक नाथ, उनको शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए'

आलोक नाथ ने अंधेरी मेट्रोपॉलियन कोर्ट में लिखित शिकायत कर कहा कि वह पुलिस को उन सब सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच का आदेश दे , जिसके उनके ऊपर आरोप लगाए गए हैं और उन्हें बदनाम किया गया है .

यह भी पढ़े - #MeToo : कंगना पर बरसी विकास की पत्नी - मेरा पति इतना बुरा है तो क्यों डांस किया ...

बता दें कि आलोक नाथ पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगने के बाद  FWICE ने कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. उनसे 10 दिन में जवाब तलब किया गया है.  

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई है. नाना पाटेकर, साजिद खान, व‍िकास बहल, पीयूष मिश्रा, सुभाष घई समेत अब तक कई बड़े सितारों पर आरोप के मामले सामने आ चुके हैं .

यह भी पढ़े - #MeToo - ऑटो इंडस्‍ट्री तक पहुंचा, टाटा मोटर्स के अधिकारी पर गलत व्यवहार करने का आरोप

Advertisement

Published October 13th, 2018 at 14:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo