Advertisement

Updated March 24th, 2019 at 11:21 IST

लोकसभा चुनाव 2019: आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह की जगह अखिलेश यादव लड़ेंगे चुनाव

जिसमें सबसे बड़ा नाम पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव का है। उन्हें आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा सीटों के हिसाब से देश के सबसे बड़ा सूबा यानि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होती दिख रही है। रविवार को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। 

जिसमें सबसे बड़ा नाम पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव का है। उन्हें आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं सपा वरिष्ठ नेता आजम खां को रामपुर से सपा प्रत्याशी बनाया गया है। आजम खान रामपुर से सपा के मौजूदा विधायक हैं ​​​​​​।

उम्मीदवारों की जानकारी खुद पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी। सपा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि पार्टी वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को रामपुर से खड़ा करेगी

आजमगढ़ सीट से इस वक्त अखिलेश के पिता एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद हैं। उन्हें सपा ने इस बार मैनपुरी से टिकट दिया है। अखिलेश के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं।

बता दें, इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है । इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 40 नेताओं का नाम शामिल है. लेकिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है ।

यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव : BJP की नई लिस्ट जारी, यूपी से तीन और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

उल्लेखनीय है कि सपा—बसपा—रालोद गठबंधन में तय फार्मूले के तहत राष्ट्रीय लोकदल को तीन सीट मिली हैं । सपा 37 जबकि बसपा 38 सीटों पर चुनाव लडेगी ।

यह भी पढ़ें- मायावती के बाद अखिलेश ने दिया राहुल गांधी को झटका, कहा- हम BJP को हराने में सक्षम, कांग्रेस किसी तरह का कन्फ्यूज़न ना पैदा करे

आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है।

Advertisement

Published March 24th, 2019 at 11:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo