Advertisement

Updated April 6th, 2019 at 15:11 IST

अगस्ता वेस्टलैंड में मामले में सुनवाई शुरू, तीन आरोपियों को समन

ईडी के खुलासे के बाद बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

हेलिकॉप्टर घोटाले को लेकर पूरे देश में हडकंप मचा हुआ है। उसी मामले में आज में ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी ।  ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा कि पूछताछ में क्रिश्चियन मिशेल ने AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब फैमिली बताया है।  मिशेल ने चिट्ठी में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर दबाव की बात भी कही थी। 

वहीं ईडी के खुलासे के बाद बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया । मिशेल के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर की । जिसमें ईडी पर चार्टशीट को मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया है। मिशेल के वकील के मुताबिक चार्जशीट की कॉपी मिशेल को मिलने के पहले मीडिया के पास लीक कर दी गई। वहीं घोटाले में गिरफ्तार डिफेंस दलाल सुशेन मोहन गुप्ता को भी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुशेन की हिरासत की अवधि आज ही खत्म हो रही है।


आपको बता दें कि मिशेल से सीबीआई के बाद ईडी पूछताछ कर चुकी है। दरअसल, मिशेल पर आरोप है कि उसने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर ये षडयंत्र रचा ।  मिशेल के साथ इस मामले में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल रहे हैं । वहीं घोटाले में गिरफ्तार डिफेंस दलाल सुशेन मोहन गुप्ता को भी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुशेन की हिरासत की अवधि आज ही खत्म हो रही है। इससे पहले ईडी ने अदालत को जानकारी दी थी कि सुशेन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी का नाम लिया था। यही नहीं सुशेन के पास से मिली डायरी में RG का भी जिक्र है।

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार डिफेंस दलाल सुशेन मोहन गुप्ता की हिरासत की अवधि कल खत्म हो रही है। सुशेन को पटियाला हाउस कोर्ट में 6 अप्रैल को किया जाएगा पेश। इससे पहले ईडी ने अदालत को जानकारी दी थी कि गुप्ता ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी का नाम लिया था । रतुल पुरी से ईडी पूछताछ कर चुकी है।  ईडी ने कोर्ट को ये भी बताया था कि सुशेन मोहन गुप्ता के पास एक डायरी मिली है जिसमें RG का जिक्र है। ईडी ने गुप्ता और गौतम खेतान से एकसाथ तिहाड़ जेल में पूछताछ कर चुकी है।

Advertisement

Published April 6th, 2019 at 15:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo