Advertisement

Updated September 23rd, 2020 at 07:52 IST

कृषि विधेयक: केंद्र सरकार के खिलाफ SAD ने खोला मोर्चा, पंजाब में करेगी 'चक्का जाम'

शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, ' इन विधेयकों के खिलाफ पंजाब में 25 सितंबर को चक्का जाम (सड़क बंद) करने का निर्णय लिया गया है।'

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

BJP की पुरानी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने घोषणा की है कि वे संसद से पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ 25 सितंबर को पंजाब में 'चक्का जाम' करेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हालांकि अकाली दल के फैसले को किसानों की भावनाओं का “शोषण” करने का एक और “बेशर्म प्रयास” करार देते हुए कहा कि संभवत: यह केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों की लड़ाई को “नुकसान” पहुंचाने का एक प्रयास भी हो सकता है।

कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 तथा कृषक (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020, रविवार को राज्य सभा में विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच पारित हो गया। ये विधेयक पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को लोकसभा से पारित हुए थे ।

राज्य सभा ने रविवार को आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को मंजूरी दी । इसके अलावा किसान उत्पादन व्यापार एवं वाणिज्य (प्रोत्साहन एवं सुविधा) विधेयक 2020 तथा किसान (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन का समझौता एवं कृषि सेवा विधेयक 2020 को भी मंजूरी प्रदान की।

इन विधेयकों को पिछले हफ्ते लोकसभा पारित कर चुकी है ।

शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, ' इन विधेयकों के खिलाफ पंजाब में 25 सितंबर को चक्का जाम (सड़क बंद) करने का निर्णय लिया गया है।' उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, किसान और खेतिहर मजदूर राज्य में पूर्वाह्न 11 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए सड़क जाम करेंगे।

इससे पहले करीब 30 किसान संगठनों ने इन विधेयकों के खिलाफ 25 सितंबर को पूर्ण बंद का आह्वान किया है।

चीमा ने बताया कि पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल 26 सितंबर को राज्य में चार दिवसीय वृहद संपर्क कार्यक्रम शुरू करेंगे जिसमें वे पार्टी कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि ये विधेयक कैसे किसान समुदाय पर नकारात्मक असर डालते हैं।

उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर को सुखबीर बादल बठिंडा में दमदमा साहिब से ‘किसान मार्च’ भी निकालेंगे।

चीमा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल अमृतसर में अकाल तख्त से मार्च का नेतृत्व करेंगी जबकि पार्टी नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा और वह आनंदपुर साहिब में केशगढ़ साहिब से मार्च का नेतृत्व करेंगे।

Advertisement

Published September 23rd, 2020 at 07:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo