Advertisement

Updated May 7th, 2021 at 13:19 IST

मनीष सिसोदिया के बाद अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोले- 'सेना को मिले ऑक्सीजन का कंट्रोल'

ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है, अस्पतालों में बेड फुल है। ऑक्सीजन की कमी से मरीज और तीमारदार बेहाल है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

ऑक्सीजन की किल्लत और मनमानी के बीच मनीष सिसोदिया के बाद अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सेना को मोर्चा पर लाने की बात कह दी है। दबे स्वर में ही सही लेकिन अनिल विज ने कहा ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा से लेकर सप्लाई तक की जिम्मेदारी सेना को सौंप दी जाए

ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है, अस्पतालों में बेड फुल है। ऑक्सीजन की कमी से मरीज और तीमारदार बेहाल है। ऐसे में अब दबे स्वर में ही सही बीजेपी शासित राज्य सेना को मोर्च पर लाने की बात करने लगे है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने केंद्र से अपील की है। कि ऑक्सीजन सप्लाई की जिम्मेदारी सेना को सौंप दी जाए। 

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का संचालन और नियंत्रण सुरक्षा और सुचारू कामकाज की दृष्टि से मिलिट्री या पैरा मिलिट्री फोर्स के हवाले ​कर देना चाहिए क्योंकि प्लांटों में रोज दिक्कतें आ रही हैं। एक प्लांट भी रूक जाता है तो क्षेत्र के सारे लोगों की सांसे रूक जाती हैं।

इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी राजधानी में बिगड़ते हालात को देखते हुए रक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें डिप्टी सीएम सिसोदिया ने सेना की मदद मांगी थी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी ऑक्सीजन को लेकर काफी समस्या हो रही है जहां से मदद हो सकती है वहां से मदद मांग रहे हैं केंद्र, सेना सभी से।

ऑक्सीजन सप्लाई में लेटलतीफी को लेकर कोर्ट भी सख्त है. तो दूसरी ओर कुछ राज्यों की ओर से कम ऑक्सीजन सप्लाई की भी शिकायत है. खासकर दिल्ली में।  सुप्रीम कोर्ट कई बार सख्त रुख दिखा चुका है. ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में बड़ा सवाल है क्या पूरे देश में सेना की मदद की जरूरत है।

Advertisement

Published May 7th, 2021 at 13:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo