Advertisement

Updated August 30th, 2021 at 14:56 IST

COVID-19 के बाद अब यूपी में 'रहस्‍यमयी बुखार' का कहर, मरने वालों में बच्‍चों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा, जानिए लक्षण

धीरे-धीरे हालात बेकाबु हो रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते सरकारी अस्‍पतालों में बेड ना मिलने की बात भी कही जा रही है।

Reported by: Ankur Shrivastava
PC-PTI
PC-PTI | Image:self
Advertisement

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का 'कहर' झेल चुका उत्तर प्रदेश अब धीरे-धीरे एक 'रहस्यमयी बुखार' की चपेट में आ रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस वायरल फीवर का खौफ है। तेज बुखार से लोगों की मौत हो रही है। आंकड़ों की मानें तो बीते सात दिनों में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिलों में 30 से अधिक बच्‍चों सहित 60 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। 

धीरे-धीरे हालात बेकाबू हो रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते सरकारी अस्‍पतालों में बेड ना मिलने की बात भी कही जा रही है। जानलेवा वायरल बुखार का मामला सामने आने के बाद, गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 

जानिए इस 'रहस्यमयी बुखार' के लक्षण

  • तेज बुखार (102 डिग्री से ऊपर)
  • डिहाइड्रेशन 
  • गला सूखना
  • शरीर में हल्‍की खुजली
  • अचानक प्लेटलेट काउंट में गिरावट आना

किसी में भी नहीं मिला कोरोना वायरस 

आज के समय में बुखार आते ही डॉक्‍टर्स सबसे पहले कोरोना जांच कराने को कहते हैं। इस मामले में भी ऐसा ही कहा जा रहा है लेकिन, जो बात हैरान करने वाली है वो ये कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। साफ शब्‍दों में कहें तो जिनकी मौत हुई है या फिर जो इस रहस्‍यमयी बुखार से पीडि़त हैं उनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है।

इसे भी पढ़ें- Fit India Mobile App लॉन्‍च कर अनुराग ठाकुर ने दिया 'फिटनेस के डोज' का नारा, फुर्तीले अंदाज में रस्‍सी कूदते आए नजर, देखें VIDEO

इन जिलों में भी तेजी से फैल रहा है ये जानलेवा बुखार

  • गोंडा
  • बस्ती
  • देवरिया
  • बलिया
  • आजमगढ़
  • सुल्तानपुर
  • जौनपुर
  • गाजीपुर    

इन बातों का रखें खास ख्‍याल

  • घर और आसपास सफाई रखें, पानी एकत्र न होने दें।
  • ताजा और सादा खाना ही खाएं, ज्यादा तले-भुने से परहेज करें।
  • साफ या उबला पानी खूब पिएं, दिन में कम से कम 8-10 गिलास
  • फीवर होने पर नापते रहें और चार्ट बनाएं।
  • बुखार होने पर प्लेन पैरासीटामॉल लें और डॉक्टर को जरूर दिखाएं
  • बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दर्द की या अन्य दवा न लें
  • भरपूर नींद लें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जारी किया निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों और बीमार लोगों की स्थिति का पूरी तरह से संज्ञान लिया। उन्‍होने कहा, 'बारिश के मौसम में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए सही कदम उठाए जाने की जरूरत है।' सीएम योगी ने मामले में निर्देश जारी किया कि सभी अस्पतालों और क्लिनिकों पर वायरल बुखार और अन्य फैलने वाली बीमारियों की दवा उपलब्ध होनी चाहिए। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सफाई, सेनिटाइजेशन और फॉगिंग का काम सक्रियता से किया जाए और जलभराव को रोकने के लिए व्यापक व्यवस्था की जाए।" 

इसे भी पढ़ें- गुजरात: भगवान कृष्ण के 'आपत्तिजनक चित्रण' के आरोप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जलाई 'कामसूत्र' किताब

Advertisement

Published August 30th, 2021 at 14:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo