Advertisement

Updated August 3rd, 2019 at 20:01 IST

'बाटला हाउस' : जब रियल लाइफ के DCP संजीव कुमार यादव से जॉन अब्राहम ने की मुलाकत, खुले कई राज!

इन्हीं सभी चर्चाओं के बीच रिपब्लिक भारत ने 'बटला हाउस' फिल्म की स्टारकास्ट से बात की।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जॉन अब्राहम की अपकमिंग मूवी 'बटला हाउस' (Batla House) पिछले कई दिनों से चर्चा में है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी देश की राजधानी दिल्ली में साल 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के बाद आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ पर आधारित है, जिस पर दिल्ली की राजनीति मं खूब बवाल हुआ था।

इन्हीं सभी चर्चाओं के बीच रिपब्लिक भारत ने 'बटला हाउस' फिल्म की स्टारकास्ट से बात की। दरअसल फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभाने से पहले जॉन अब्राहम ने असल जिंदगी के डीसीपी संजीव कुमार यादव से मुलाकात की। लेकिन उस बातचीत में जो बाते निकल कर सामने आईं उसकी शायद ही किसी को उम्मीद होगी। करीब 75 मुठभेड़ों में अपराधियों से दो- दो हाथ करने वाले  डीसीपी यादव ने बटला हाउस मुठभेड़ के विवाद के बीच एक दर्दनाक चरण का सामना किया और यहां तक कि आत्महत्या पर भी विचार किया।

जॉन ने बताया कि वह बहुत शर्मीला और शांत है। वास्तविक जीवन में, वह पुनरावर्ती है। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने कितने एनकाउंटर किए हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा, '75'। जॉन अब्राहम ने आगे कहा कि “उनकी पत्नी फायरब्रांड और मुखर है। उनकी केमिस्ट्री काफी अनोखी और खास है। ”

जॉन ने डीसीपी यादव से मुलाकत के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि “पहले दिन जब हम मिले, मैंने उससे पूछा कि वह किस परिस्थित से गुजर रहे हैं? उस मुलाकत के अगले 6 घंटे में, मैंने बहुत कुछ सीखा। न केवल बॉडी लैंग्वेज बल्कि वह जिस भी परेशानी, पीड़ा से वो गुजरा वह बहुत परेशान करने वाला था। उन्होंने मुझे बताया कि एक ऐसा समय आ गया था जब उनपर गंभीर आरोप लगाए गए तो उन्होंने आत्महत्या करने की सोची थी।  

फिल्म में एक सीन है, जहां वह अपनी बंदूक को नष्ट कर देता है  और उसे अपनी पत्नी को दे देता है क्योंकि वो डर गए थे कि वो उस बंदूक से खुद को भी मार सकते थे। उन्होंने बंदूक के सभी हिस्सों को घर के अलग-अलग हिस्सों में रख दिया।

बता दें, आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘बटला हाउस’ है। फिल्म में जॉन अब्राहम डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका में नजर आएंगे। जॉन अब्राहम और आडवाणी इससे पहले फिल्म ‘सत्यमेव ज्यते’ में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म ‘बटला हाउस’ स्वतंत्रता दिवस पर बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी। बटला हाउस मुठभेड़ 19 सितंबर, 2008 को हुई थी।

Advertisement

Published August 3rd, 2019 at 19:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo