Advertisement

Updated May 17th, 2021 at 21:10 IST

IOC की मीटिंग में इजरायल पर लेना था एक्शन, UAE को लेकर आपस में ही भिड़ गए मुस्लिम देश

बैठक में इजरायल की निंदा तो की , हमला रोकने की मांग भी हुई, लेकिन इजरायल की आलोचना करते वक्त इस्लामिक मुल्कों  के बीच का मतभेद भी खुलकर सामने आ गया।

Reported by: Neeraj Chouhan
AP
AP | Image:self
Advertisement

फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन यानी IOC ने एक बैठक बुलाई। मकसद साफ था, फिलिस्तीन का मसर्थन और इज़रायल के खिलाफ ठोस कदम उठाने पर चर्चा।  लेकिन जब बैठक शुरू हुई, तो बैठक में इजरायल को घेरने के बजाए तमाम इस्लामिक देश आपस में ही भिड़ गए। 

बैठक में इजरायल की निंदा तो की , हमला रोकने की मांग भी हुई, लेकिन इजरायल की आलोचना करते वक्त इस्लामिक मुल्कों  के बीच का मतभेद भी खुलकर सामने आ गया। दरअसल फिलिस्तीन के विदेश मंत्री ने सीधे तौर पर कई इस्लामिक देशों की खुलकर आलोचना की और उन पर इजरायल के खिलाफ नरम रुख रखने का आरोप लगाया।  फिलिस्तीन के बाद तुर्की ने भी उन मुल्कों की आलोचना की जिनके रिश्ते इजरायल से बेहतर हैं। 

दरअसल पिछले एक साल में कई मुस्लिम देश ऐसे हैं जिन्होंने इजरायल से अपने राजनयिक रिश्ते कायम किए हैं, हालांकि इसकी शुरुआत UAE ने ही की ती, जिसके बाद सूडान, मोरक्को, और बहरीन ने भी अपने राजनयिक संबंध कायम किए हैं। ऐसे में IOC की बैठक में इस मुद्दे पर बवाल हो गया है, लेकिन अब सवाल ये है कि जब इस्लामिक देशों के इस संगठन में पहले ही मतभेद चरम पर है, तो ऐसे में ये तमाम मुल्क इजरायल को कैसे कड़ा संदेश दे पाएंगे।

Advertisement

Published May 17th, 2021 at 20:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo