Advertisement

Updated December 2nd, 2021 at 08:43 IST

Indian CEOs Vs Pak CEOs: अभिषेक सिंघवी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर बोला कड़ा हमला

अभिषेक सिंघवी ने बुधवार को अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने पाकिस्तान द्वारा पैदा किए गए आतंकवादियों को लेकर उसपर हमला बोला।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

राज्यसभा सांसद अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi) ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने पाकिस्तान द्वारा पैदा किए गए आतंकवादियों को लेकर उसपर हमला बोला। सिंघवी ने दुनिया की शीर्ष कंपनियों के CEO की लिस्ट शेयर करते हुए एक फोटो पोस्ट की जो भारतीय हैं। साथ ही, उस फोटो में शीर्ष आतंकवादी संगठनों के आकाओं का भी जिक्र था जिन्हें 'पाक CEO' के रूप में दिखाया गया है।

अभिषेक सिंघवी ने बुधवार को यह कहकर पाकिस्तान पर तंज कसा कि देश ने कई आतंकवादी आका पैदा किए हैं। कांग्रेस नेता ने उसकी तुलना टॉप भारतीय CEO की सूची से की है। सिंघवी ने गूगल के CEO सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, एडोब के CEO शांतनु नारायण, IBM के कार्यकारी अरविंद कृष्णा और हाल ही में नियुक्त ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को ‘भारतीय CEO’ के रूप में दिखाया है। दूसरी तरफ, उन्होंने जमात-उद-दावा नेता हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद नेता मसूद अजहर, लश्कर-ए-तैयबा के जकीउर रहमान लखवी, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नेता नूर वाली और लश्कर-ए-झांगवी के कमांडर यूसुफ मंसूर खुरासानी जैसे वांछित आतंकवादी नेताओं को दिखाते हुए उन्हें 'पाक CEO' बताया है। 

अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सिंघवी का यह पोस्ट पाकिस्तान के लिए एक बड़ी आलोचना के रूप में सामने आया है जहां से कई आतंकी नेता निकलते हैं। साथ ही, उन्होंने भारतीय प्रोफेशनल की तारीफ की है। हालांकि, कई लोगों का ये मानना है कि “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधारित कंपनियों के लीडर्स को 'भारतीय CEO' नहीं कहा जा सकता क्योंकि वे रोजगार नहीं बनाते या भारत की अर्थव्यवस्था को समृद्ध नहीं करते हैं”।

अभिषेक सिंघवी ने वीर दास को लगाई लताड़

इस बीच, अभिषेक सिंघवी ने पिछले महीने स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) को सोशल मीडिया के जरिए जमकर लताड़ लगाई थी। उन्होंने भारतीय स्टैंड-अप कलाकार के वायरल वीडियो को लेकर हमला बोलते हुए उन पर "देश को बदनाम करने" का आरोप लगाया था। सिंघवी ने दास पर निशाना साधते हुए कहा था कि “दुनिया के सामने कुछ लोगों की बुराइयों के बारे में बात कर पूरे देश को बदनाम करना सही नहीं है। जिन लोगों ने औपनिवेशिक शासन के दौरान भारत को पश्चिम के सामने सपेरों और लुटेरों के देश के रूप में चित्रित किया है, उनका अस्तित्व खत्म नहीं हुआ है।” राज्यसभा सांसद ने ट्विटर पर हैशटैग “वीरदास” का इस्तेमाल करते हुए ये कहा था।

ये भी पढ़ेंः दिग्गज टेक कंपनियों के भारतीय CEO का जलवा, पाकिस्तानी CEO आतंकी फर्मों के आका- केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर

Advertisement

Published December 2nd, 2021 at 08:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo