Advertisement

Updated March 2nd, 2019 at 11:15 IST

जांबाज अभिनंदन का आज दिल्ली में होगा मेडिकल टेस्ट, बहादुर बेटे की वतन वापसी से जश्न

सबसे पहले अभिनंदन का बग स्कैन होगा, इस स्कैन से जासूसी यंत्र का पता चलता है कहीं पाक ने कोई बग तो फिट नहीं किया।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

देश का जांबाज पायलट अभिनंदन की वतन वापसी हो गई है, भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन दिल्ली पहुंच चुके हैं। भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलट अभिनंदन दिल्ली के आरआर अस्पताल में हैं।

बीते शुक्रवार की रात विंग कमांडर अभिनंदन ने रात करीब  9 बजकर 10 मिनट पर वाघा बार्डर से देश में वापसी की। इसके बाद विंग कमांडर को अटारी सीमा से वायुसेना के वाहन में अमृतसर ले जाया गया, अमृतसर से एयरफोर्स के विमान से अभिनंदन को दिल्ली लाया गया। बता दें, आज अभिनंदन के तीन टेस्ट होंगे।

अटारी वाघा बॉर्डर से अभिनंदन की घर वापसी की तस्वीरें देख हर देशभक्त झूम रहा है। अटारी बॉर्डर से आई अभिनंदन की तस्वीरें भी उनके शौर्य और साहस की कहानी बयां कर रही हैं। 

जन जन के मन में 'अभिनंदन'

  • अभिनंदन के आज तीन टेस्ट होंगे
  • सबसे पहले अभिनंदन का बग स्कैन होगा
  • बग स्कैन से जासूसी यंत्र का पता चलता है
  • कहीं पाक ने कोई बग तो फिट नहीं किया
  • अभिनंदन का फुल बॉडी चेकअप होगा
  • कई तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे
  • अभिनंदन का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी होगा
  • उनकी मानसिक स्थिति का पता लगाया जाएगा
  • IB और RAW भी कर सकती है पूछताछ

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के आज तीन टेस्ट होंगे। सबसे पहले अभिनंदन का बग स्कैन होगा, इस स्कैन से जासूसी यंत्र का पता चलता है कहीं पाक ने कोई बग तो फिट नहीं किया। इसके बाद अभिनंदन का फुल बॉडी चेकअप होगा और कई तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे। अभिनंदन का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी होगा। उनकी मानसिक स्थिति का पता लगाया जाएगा। बता दें, अभिनंदन से IB और RAW भी पूछताछ कर सकती है।

करीब 50 घंटे तक पाकिस्तानियों के कब्जे में रहने के बाद वायुपुत्र अभिनंदन देश की दहलीज की तरफ एक एक कदम आगे बढ़ रहे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो पाकिस्तानियों को मुंह चिढ़ा रहे हों। रात के 9 बजकर 15 मिनट पर उनकी पहली झलक देखने को मिली, जिसमें वो मुस्कुराते हुए नजर आए। एक ऐसा आत्मविश्वास जिसके आगे सिर्फ जीत है।

रात के 9 बजकर 18 मिनट पर दोनों देशों के बीच कागजात की अदल बदली हुई। अधिकारियों ने दस्तावेजों को जांचा परखा। इसके बाद जिस घड़ी का इंतजार था, आखिरकार वो आ ही गई। ठीक 9 बजकर 21 मिनट पर विंग कमांडर अभिनंदन ने भारत की धरती पर कदम रखा। 

इसे भी पढ़ें - जांबाज पायलट अभिनंदन की वतन वापसी पर PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्र को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है..

भारतीय सेना के अफसरों ने उनका इस तरह से स्वागत किया, जिसे इससे पहले कभी नहीं देखा गया था। ऐसा लग रहा था जैसे सालों से बिछड़ा हुआ यारों का यार आ गया हो।

Advertisement

Published March 2nd, 2019 at 11:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo