Advertisement

Updated December 22nd, 2018 at 15:15 IST

सिख विरोधी दंगा मामला : अलका लांबा मामले पर कपिल मिश्रा के वीडियो से आया नया ट्विस्ट

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दावा किया कि इस वीडियो में विधानसभा में आप विधायक जनरैल सिंह प्रस्ताव पढ़ रहे हैं  इसके बाद स्पीकर के आदेश के बाद सभी सदस्य खड़े होकर इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने संबंधी प्रस्ताव दिल्ली  विधानसभा में पास किए जाने के बाद राजनीती सगरर्मी तेज हो गई है. दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने अपनी तेजतर्रार विधायक अलका लांबा के इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद बेकफुट पर आ गई है. और आप ने अपने आपको इस घटनाक्रम से अलग कर लिया है. 

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधायक अलका लांबा के इस्ताफे पर कहा कि उनसे इस्तीफा नहीं मांगा गया था. हम इसमें विश्वास नहीं करते कि राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए. किसी तरह का कोई इस्तीफा नहीं हुआ है. 

इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि जो मूल लेख सदन में पेश किया गया था, पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में पंक्तियां उसका हिस्सा नहीं थीं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक सदस्य का हस्तलिखित संशोधन प्रस्ताव था जिसे इस प्रकार से पारित नहीं किया जा सकता. 

आप विधायक जरनैल सिंह ने इस प्रस्ताव को पेश करते वक्त राजीव गांधी के नाम का जिक्र किया साथ ही मांग की कि सिख विरोधी दंगे को उचित ठहराने के लिए कांग्रेस नेता से भारत रत्न वापस लिया जाए. 

इस पूरे प्रकरण पर विधायक जनरैल सिंह ने सफाई देते हुए कहा ,  ' राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिए जाने संबंधी प्रस्ताव वास्तविक प्रस्ताव में शामिल नहीं था, जो मैंने कहा वह मेरी फीलिंग थी. तकनीकी रूप से इसे नोटिस में नहीं लिया गया था.'दरअसल कहानी में ट्विस्ट तब आ गया जब आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने सदन की कार्यवाही का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. 

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दावा किया कि इस वीडियो में विधानसभा में आप विधायक जनरैल सिंह प्रस्ताव पढ़ रहे हैं  इसके बाद स्पीकर के आदेश के बाद सभी सदस्य खड़े होकर इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि इस प्रस्ताव को अध्यक्ष सहित सभी ने खड़े होकर पास किया. कपिल मिश्रा ने लिखा , ये सब ऑन रिकॉर्ड हैं, सदन की कार्यवाही का हिस्सा हैं, उसके बाद अलका लांबा ने पार्टी के अंदर इस प्रस्ताव का विरोध किया.''  अलका लांबा ने इस प्रस्ताव के पास होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद मामला बढ़ गया. 


कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, '' कैसे हुआ दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी के खिलाप प्रस्ताव पास ..10 जनपथ से केजरीवाल को कैसे पड़ी डॉंट ... क्यों बनाया गया अलका लांबा को बली का बकरा .. 


इसके तुरंत बाद कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए एक और ट्वीट कर रहा,  ''केजरीवाल बोले रात हैं ... सिसोदिया बोले रात हैं.. विधानसभा अध्यक्ष बोले रात हैं.. ये भरी दोपहर की बात हैं..''

 

Advertisement

Published December 22nd, 2018 at 15:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo