Advertisement

Updated April 5th, 2019 at 11:46 IST

AAP-कांग्रेस में गठबंधन तकरीबन तय, दिल्ली के साथ हरियाणा में भी साथ आएंगे राहुल- केजरीवाल : सूत्र

बता दें, राहुल गांधी ने शीला दीक्षित और दिल्‍ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको सहित दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को दो बार बैठक के लिए बुलाया था।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self

 लोकसभा चुनाव में आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर कई दिनों से चल रही है गठबंधन की अटकलों पर अब विराम लग सकता है । क्योंकि दोनों पार्टियों इस चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार दिख रही हैं । हालांकि इसका ऐलान होना अभी बाकी है । लेकिन यह गठबंधन अब सिर्फ दिल्ली तक सीमीत नहीं रहेगा बल्कि हरियाणा में दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ेंगी ।

लेकिन दिल्ली में कौन- बड़े भाई के रोल में होगा और कौन छोटे भाई के रोल में हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है ।

बता दें, राहुल गांधी ने शीला दीक्षित और दिल्‍ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको सहित दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को दो बार बैठक के लिए बुलाया था । लेकिन शीला खेमा आप से किसी भी तरह के गठबंधन में जाने का विरोध करता रहा है । लिहाजा अगर गठबंधन होता है तो दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा ।

यह भी पढे़ं - AAP और कांग्रेस में बनी बात! रस्साकस्सी पर आज लग सकता है विराम: देखें सीट फॉर्मूला

.दिल्ली में इस गठबंधन के पीछे का गणित ये है कि दोनों दलों ने मिलकर बीजेपी के मुकाबले ज़्यादा वोट हासिल किए थे । हालांकि इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि शीला दीक्षित ने एक आपात बैठक बुलाई है ।

संभावित सीट बंटवारे के तहत आम आदमी पार्टी पर 4 सीटों तो  3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़े सकती है । हालांकि बीते 25 मार्च को राहुल गांधी की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित, दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और अजय माकन जैसे नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें आप के साथ गठबंधन के सभी पहलुओं पर मंथन किया गया था ।


गौरतलब है कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर एक चरण में मतदान होगा । दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा । वोटों की गिनती 23 मई को होगी । लेकिन किसी गठबंधन ना होने की सूरत में दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, हालांकि 2014 में दिल्ली लोकसभा की सातों सीट बीजेपी के खाते में गई थी ।

Advertisement

Published April 5th, 2019 at 11:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo