Advertisement

Updated April 14th, 2020 at 13:02 IST

चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात फर्नीचर मार्केट में शॉप नंबर एक के पीछे खाना बना रहे लेबर के कमरे में अचानक छोटा सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।

Reported by: Amit Bhardwaj
| Image:self

चंडीगढ़ सेक्टर 53 स्थित फर्नीचर मार्केट में एक सिलेंडर ब्लास्ट ने सब कुछ जलाकर ख़ाख कर दिया। फर्नीचर मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब दुकान नंबर एक के पीछे खाना बना रहे एक मज़दूर के कमरे में छोटा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। तुरंत मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी सूचना और सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर की गाड़ी समेत समेत दमकल विभाग के कर्मियों पहुँचे। कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । हालांकि यह गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। 
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात फर्नीचर मार्केट में शॉप नंबर एक के पीछे खाना बना रहे लेबर के कमरे में अचानक छोटा सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।  देखते ही देखते आग ने पूरी फर्नीचर मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि दुकान नंबर 1 से फैल कर आगकी चिंगारियों ने  सभी दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। भीषण आग की लपतोंबको देख इलाके के चारो तरफ शोर-शराबा हुआ और अफरा तफरी फैल गई। इस बारे में जानकारी देते हुए घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि जैसे ही उन लोगों ने आग की।लपटें देखीं तो मामले की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग, पुलिस विभाग अथवा दुकानों के मालिकों को दी और मौके का सूरते हाल बताया। 
मौके पर सूचने मिलते है एक दुकान रिंकू फर्नीचर के मालिक वहां पहुंचे और उन्होंने बाकी साथी दुकानदारों को जानकारी दी। रिंकू फर्नीचर के मालिक ने बताया कि शॉप के पीछे लेबर अपने कमरे में खाना बना रही थी जहां पर किसी कारणवश सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते भीषण आग सब तरफ फैल गई हालांकि सूचना के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी को कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दे की इस मार्किट में यह कोई पहली बार नही हुआ है इससे पहले भी इस फर्नीचर मार्केट में बीते कई सालों से मार्च और अप्रैल महीने में ही आग लगती रही है परन्तु हर बार कागज़ी करवाई कर मामले को युहीं छोड़ दिया जाता है और इसको लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया जाता। अगर ऐसे ही प्रशासन हर साल इन्हीं दिनों में लगने वाली आगके कारणों का पता नही लगा पायेगा तो किसी दिन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है फिलहाल पुलिस और प्रशासन दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस मामले में जांच कर रहा है। 
 

Published April 14th, 2020 at 11:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo