Advertisement

Updated September 2nd, 2019 at 16:35 IST

VIDEO: दिल्ली में रईसजादे ने सारेआम लोगों पर बेदर्दी से चढ़ाई कार, जिसने देखा निकल गई चीखें

वीडियो की तस्वीरें काफी वचलित करने वाली हैं और साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक गाड़ी भीड़ में फंसी होती है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

दिल्ली में एक आम जान की कीमत क्या है वो एक बार फिर  सामने आ गया है, जहां रफ्तार का कहर ने लोगों को कार तले रौंद दिया । इस रईसजादे ने इंसनियत की सारी हदें पार करते हुए सारेआम लोगों को अपनी कार से कुचल डाला । ये पूरा वाक्या मॉडल टाउन के गुप्ता कॉलोनी का बताया जा रहा है ।

अब इस घटना से जुड़ा दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां रविवार रात को राहीसजादा एक कार को युवक तेज़ रफ़्तार कार लेकर आया पहले गाड़ी आगे की गई फिर तेजी से पीछे जिनमे कई लोगों को टक्कर लगी है और कई एक के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर भी है ।

यह भी पढ़ें - मिर्जापुर में मिड-डे मील में नमक रोटी खिलाने वाले कांड का खुलासा करने वाले पत्रकार सहित 2 पर दर्ज हुई FIR

वीडियो की तस्वीरें काफी विचलित करने वाली हैं और साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक गाड़ी भीड़ में फंसी होती है और कई लोग उसके उसके आस पास इक्ठ्ठे हो जाते हैं। भीड़ ड्राइवर को कार से निकलने की कोशिश करती है लेकिन वो शख्स एक दम की गाड़ी का एक्सीलेटर दबाकर सबको रौंदता हुआ आगे निकल जाता है। लेकिन कुछ सेंकड के बाद वो कार को वापस उसी भीड़ के पास लाता है और फिर से उन्हें रौंदन की कोशिश करता गहै

यह भी पढ़ें - VIDEO : विंग कमांडर अभिनंदन ने नए जोश के साथ एयरफोर्स चीफ के साथ उड़ाया मिग-21 लड़ाकू विमान

जिसके बाद वहां खड़ी भीड़ उग्र हो जाती है और आरोपी की गाड़ी को तोड़ने चालू कर देती है लेकिन मानों आरोपी के सिर पर तो खून सवार था । वो फिर एक बार गाड़ी को भागता हुआ भीड़ से दूर निकल जाता है ।      

 पुलिस के मुताबिक इस मामले में 1 युवक घायल है, कार चालक अभी फरार है और इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

यह भी पढ़ें - PAK रेलमंत्री का अटपटा बयान, 'हमपर 250 ग्राम का भी बम, याद रखें भारत', जितेंद्र सिंह ने पूछा मजेदार सवाल

Advertisement

Published September 2nd, 2019 at 16:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo