Advertisement

Updated November 5th, 2018 at 12:40 IST

"मैडम मैं रात में महिलाओं से किराया नहीं लेता, उनको सुरक्षित घर पहुंचाना ज्यादा जरूरी है"

अक्सर दिल्ली में महिलाओं के प्रति खौफनाक अपराध देखने को मिलते हैं. ऐसे में कामकाजी महिलाओं के लिए रात में सफर करना ओर भी मुश्किल होता है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

आमतौर पर दिन के मुकाबले रात में निकलना ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि रात तमाम दिक्कतों के साथ सुरक्षा का भी ज्यादा डर रहता है और महिला के लिए तो रात का सफर खतरों से खाली नहीं माना जाता. लेकिन ऐसे हालत में कोई अनजान शख्स किसी अकेली महिला को सुरक्षित उसकी मंजिल तक छोड़ दें तो वाकई वो किसी फरिते से कम नहीं होगा..

कुछ ऐसा वाक्य देश की राजधानी दिल्ली से आया है, जहां आमतौर पर महिलाएं दिन के उजाले में भी खुद को महफूज नहीं मानती, तो वहां इस ऑटो चालक ने ऐसी इंसानियत की मिसाल पेश की, जिसकी अब हर जगह तारिफ हो रही है.

अक्सर दिल्ली में महिलाओं के प्रति खौफनाक अपराध देखने को मिलते हैं. ऐसे में कामकाजी महिलाओं के लिए रात में सफर करना ओर भी मुश्किल होता है. लेकिन दिल्ली के इस ऑटो वाले ने सिर्फ इस महिला को उसके घर सही सलामत घर पहुंचाया, बल्कि महिला से पैसे भी नहीं लिए.

नेहा दास नाम की एक फेसबुक यूजर ने अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, कल हर दिन की तरह ऑफिस में एक ओर दिन था. 12 बजे से थोड़ा पहले अपना काम खत्म करके घर के लिए निकली. दिल्ली में इस वक्त कड़के की सर्दी है और ज्यादातर सड़के खाली रहती हैं. जब मैं ऑफिस के बाहर ऑटो का इंतजार कर रही थी तो इतने में एक सज्जन ऑटो चालक मेरे पास आया. जब मैंने उससे ऑटो के किराए को लेकर पूछा मैडम मैं कुछ नहीं लेता लड़कियों से इतनी रात को. उनको ठीक से घर पहुंचाना ज्यादा जरूरी है.

मैं यह सुनकर दंग रह गई..

जहां दिल्ली बुरे लोगों से भरी पड़ी है वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं. उस ऑटो चालक ने मुझे किराया ना देने के लिए मना किया. उसकी प्राथमिकता मुझे सही सलामत घर पहुंचाने की थी. मैं उसे ज्यादा पैसे देने की पेशकश करते हुए थक गई, जो उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं लिए. जब मैं घर पहुंची तो मैंने उस ऑटो चालक को एक तस्वीर लेने के लिए पूछा तो उसने एक शानदार मुस्कान के साथ पोज दिया. 

दूसरी तरफ ऑटो चालक की सोशल मीडिया पर जमकर तारिफ हो रही है. 
 

 

Advertisement

Published November 4th, 2018 at 11:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo