Advertisement

Updated April 1st, 2020 at 22:32 IST

कोरोना वायरस: निज़ामुद्दीन मरकज़ के आफ्टर इफेक्ट्स, उधमपुर के 8 गांवों को रेड जोन घोषित किया गया

पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और लोगों के कहीं भी आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.

Reported by: Anju Nirwan
| Image:self
Advertisement

उधमपुर के आठ गांव रेड जोन घोषित किये गये हैं. क्योंकि राज्य के 10 लोग निज़ामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज़ में शामिल हुए थे। जांच में दो लोगों में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है.

उधमपुर के जिलाधिकारी, पीयूष सिंगला ने कहा, "कुछ लोगों के परीक्षण के बाद, मेग्नी क्षेत्र और उसके आसपास के गांवों को रेड जोन घोषित किया गया है. इन गांवों में कोटली पाई, चोपड़ा शॉप, रेहंबल, मेगियोट, राख संसू, मोर दुग्गर, पदम और जिब शामिल हैं.

पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और लोगों के कहीं भी आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. लगभग 100 स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की टीम को उन लोगों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में भेजा गया है जो इन दस लोगों के संपर्क में आ सकते हैं.

आपको बता दें, उधमपुर जिले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को बन्द कर दिया गया है. केवल आवश्यक सेवाओं के वाहनों और एसआरटीसी के कुछ वाहनों को राजमार्ग पर अनुमति दी जाएगी. निज़ामुद्दीन के इस तब्लीगी जमात की मज़रक के बाद से पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के कुल 1637 मामले हो गए हैं. 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव केस के 386 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है और 132 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है. मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती 72 वर्षीय कोरोना पीडि़त की मौत हो गई. ज‍िस संक्रमित की मौत हुई है वह महाराष्‍ट्र के अमरावती से आए कोरोना संक्रम‍ित युवक का ससुर था. इससे पहले गोरखपुर में एक मौत हुई थी. राज्य में अभी तक 5 नए मामले सामने आ गए हैं.

Advertisement

Published April 1st, 2020 at 22:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo