Advertisement

Updated March 10th, 2020 at 17:16 IST

छावला कैम्प में लाए गए 21 इटालियन कोरोना वायरस संदिग्ध, टेस्ट की रिपोर्ट आने तक प्रीवेंटिव आईसोलेशन में रहेंगे

ज़्यादातर इस वायरस के संदिग्घ लोगों को दिल्ली के आई टी बी पी के छावला कैम्प में जांच के लिए रखा गया है ।

Reported by: Amit Bhardwaj
(Photo: ANI)
(Photo: ANI) | Image:self
Advertisement

चीन की तरहं अब कोरोना वायरस का खतरा पूरे विश्व पर मंडरा रहा है। भारत में भी कई जगहों पर इस वायरस के संदिग्ध मरीज़ पाए गए है जिनकी जांच चल रही है। चीन में जिस तरहं से कोरोना का कहर बरपा ऐसा भारत में न हो इसके लिए भारत सरकार अथक प्रयास कर रही है। भारत में यह वायरस न फैले इसके लिए सरकार पुख्ता इंतज़ाम करने में जुटी हुई है और इसमें आई टी बी पी का एक बड़ा योगदान देखने को मिल रहा है। 

ज़्यादातर इस वायरस के संदिग्घ लोगों को दिल्ली के आई टी बी पी के छावला कैम्प में जांच के लिए रखा गया है । कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन के वुहान से भी भारत में लाये गए 112 लोग भी इसी कैम्प के भी जांच आज छावला कैम्प में कई गयी उनकी जांच के नमूनों को आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) में भेजा गया जहां जांच में इनके सैम्पल्स को नेगेटिव पाया गया।

इस दल में 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक हैं जिनमें 5 बच्चे, और 8 परिवार भी शामिल हैं I विदेशी नागरिकों के दल में चीन से 6, बांग्लादेश से 23, म्यांमार और मालदीव प्रत्येक से 2, और संयुक्त राज्य अमेरिका से 1, दक्षिण अफ्रीका से 1 तथा मेडागास्कर से 1 नागरिक शामिल हैं I आईटीबीपी के डॉक्टर्स द्वारा इनका रेगुलर चेकअप किया जा रहा है I अभी तक इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। इन्हें लगभग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जायेगा और फिर इनका दोबारा 14 वें दिन टेस्ट किया जायेगा। दूसरे टेस्ट में भी अगर इनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आते है तो इन लोगो को यहां से रिलीज़ कर दिया जायेगा I इस कैंप में चार पृथक बेड उपलब्ध हैं और जीवन रक्षक उच्च तकनीक वाले एम्बुलेंस भी मुहैया करवाए गए हैं ।

सूत्रों के मुताबिक भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के इस कैम्प आज देर शाम करीब अन्य 24 लोगों को लाया गया है जिन्हें प्रीवेंटिव आईसोलेशन में रखा गया है। इनमे 21 इटालियन टूरिस्ट है और 3 भारतीय है जो भारत दर्शन के दौरान इनके साथ रहे। इन लोगो का टेस्ट किया जा रहा है जिसकी टेस्ट रिपोर्ट कल तक आएगी। तब तक इनC लोगो को प्रीवेंटिव आईसोलेशन नें रखा जाएगा। 

(अमित भारद्वाज, न्यूज़ एडिटर)

Advertisement

Published March 3rd, 2020 at 20:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo