Advertisement

Updated May 1st, 2021 at 07:54 IST

गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 12 मरीजों की मौत

गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई। बता दें, ये आग शुक्रवार देर रात लगी जिसमें 12 मरीजों की मौत हो गई है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई। बता दें, ये आग शुक्रवार देर रात लगी जिसमें 12 मरीजों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, भरूच शहर के पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में रात करीब एक बजे ये आग लगी थी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और अस्पताल से लंबी लंबी आग की लपटे निकलने लगी। हादसे के बाद चीख पुकार मचने लगी। लोग मरीजों को बचाने में जुट गए। आग लगने की खबर के बाद फायर ब्रिगेड और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 10 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है।

हादसे का शिकार हुए कई मरीजों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आपको बता दें, गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में तमाम अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम पाबंदियां लागू की गई हैं। बीते दिन कोरोना के गुजरात में 14605 ​​नए मामले सामने आए जबकि कोरोना से 173 लोगों की मौतें हो गई। नए मरीजों के साथ ही संक्रमण का कुल आंकड़ा अब 5 लाख 60 हजार को पार कर चुका है।

वहीं आज से 18+ उम्र वालों का टीकाकरण किया जाएगा। गुजरात के 10 जिलों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। राजस्थान में भी दी जाएंगी खुराक। यूपी के 7 जिलों में 18+ का टीकाकरण होगा। महाराष्ट्र में भी 18+ का टीकाकरण किया जाएगा। महाराष्ट्र में 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। छत्तीसगढ़ में सबसे पहले गरीबों से लगेगी वैक्सीन।

इसे भी पढ़ें: मुफ्त में कोरोना मरीजों को अस्पताल छोड़ रहा है ड्राइवर, पत्नी के जेवर बेचकर ऑटो को बनाया एम्बुलेंस 

इसे भी पढ़ें: IPL 2021: सुनील नारायण के विकेट पर रिकी पोंटिंग ने दिया ऐसा मजेदार एक्सप्रेशन, वायरल हुआ VIDEO

 

Advertisement

Published May 1st, 2021 at 07:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo