Advertisement

Updated December 13th, 2018 at 22:16 IST

राजस्थान में CM के सिंहासन पर कौन होगा विराजमान? सड़कों पर उतरें दोनों खेमे के समर्थक

राजस्थान की सरजमीन पर असोक गहलोत के समर्थकों ने नारेबाजी और जुलूस निकालते दिखाई दे रहे हैं. इसका एक नजारा राजस्थान में देखा जा सकता है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

राजस्थान में मुख्यंत्री के चेहरे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. राहुल गांधी ने राज्य में सीएम पद के दो प्रबल दावेदार अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम को दिल्ली मुलाकात के लिए बुलाया था. लेकिन नाम को लेकर अभी भी संशय जारी है. राहुल गांधी से हुई मुलाकात में क्या हुआ अभी तक साफ नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान की गद्दी पर अशोक गहलोत का बैठना लगभग तय हो चुका है.

CM के चेहरे को लेकर राजस्थान में काफी गहमा-गहमी देखी जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच का दरार किसी से छिपा नहीं है. दोनों ही पार्टी के कद्दावर नेता है. माना जाता है कि दोनों ही नेताओं के पार्टी के भीतर अपने अपने खेमे हैं. पहले भी दोनों ही नेताओं के समर्थकों में पहले भी तना-तनी देखी जा चुकी है.

पार्टी के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीती मंगलवार रात, बुधवार और गुरुवार के पूरे दिन खींचातानी चलती रही. इस गरमा-गरमी के बावजूद अभी तक इस मसले का हल नहीं निकल पाया है. दोनों ही नेताओं के समर्थक अपने अपने नेताओं के हाथ में बागडोर देने की मांग पर अडे हुए हैं. इसका एक नजारा राजस्थान में देखा जा सकता है.

राजस्थान की सरजमीन पर अशोक गहलोत के समर्थकों ने नारेबाजी और जुलूस निकालते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं सचिन पायलट के चाहने वालों ने तो अभी से ही ये बता दिया है कि अगर पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो ईंट से ईंट बजा देंगे. शायद यही वजह है कि इसका असर अब सड़कों पर भी दिखने लगा है. लोग सड़क पर नारेबाजी के साथ-साथ आक्रोशित अंदाज में आगजनी करते दिखाई दे रहे हैं. 

पायलट के समर्थकों की प्रतिक्रिया से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात का एहसास हो चुका है कि बंद कमरे में राहुल ने गहलोत के नाम पर मुहर लगाई है. हालांकि इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. 

कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक उन्हें राज्य के सीएम पद की कमान देने की मांग पर अड़े हुए हैं. तो वहीं पीसीसी चीफ सचिन पायलट खेमे के समर्थकों ने ये दावा किया था कि विधायक दल की बैठक में पायलट को सीएम बनने के लिए बहुमत मिली है.

जयपुर से दिल्ली इस बात पर सस्पेंस बरकरार है. माहौल गरम होता दिखाई दे रहा है. लाजमी है कि फैसला चाहें जो भी हो समर्थकों पर काबू कर पाना वाकई आसान नहीं होगा. इसका संकेत दोनों ही खेमे के समर्थकों ने सड़कों पर उतर कर दे दिया है.

गौरतलब है कि राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था . देर रात तक घोषित परिणामों के अनुसार कांग्रेस ने 99 सीटें जीती. वहीं BJP ने 73 सीटों पर जीत दर्ज की है. BSP ने 6 और अन्य की झोली में 21 सीटें गई है.

Advertisement

Published December 13th, 2018 at 17:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo