Advertisement

Updated March 29th, 2019 at 23:05 IST

PM Modi Interview | पीएम मोदी का दावा : लोकसभा चुनाव 2019 में जनता बीजेपी और एनडीए को 300 प्लस सीटें देगी

पीएम मोदी ने कहा 'चुनाव के बाद गठबंधन कैसे हो सकता है। जब वह आज एक दूसरे को निचा गिराने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आप सबका बयान देख लीजिए।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नंबर वन न्यूज नेटवर्क रिपब्लिक टीवी को धमाकेदार इंटरव्यू दिया। रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ़ अर्नब गोस्वामी से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019, राफेल लड़ाकू विमान सौदा, पाकिस्तान , इमरान खान , चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन और 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन से जुड़े हर सवाल का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। 

इस चुनावी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा इस लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने पुर्ण बहुमत की सरकार और NDA को 300 प्लस सीटें देगी।

इसके पीछे तीन वजह गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा महागठबंधन चुनाव के बाद कैसे एक हो सकता है। जब वह आज एक दूसरे को निचा गिराने का कोई मौका नहीं छोड़ते । आप  सबका बयान देख लिजीए।


1. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ आएगी..


2. NDA और बीजेपी दोनों पहले की तुलना में बहुत अधिक मात्रा में आएगें


3. देश बहुमत के आधार पर नहीं चलता है। देश सहमति के आधार पर चलता है।और इसलिए एक जिम्मेवाद नागरिक के नाते . एक जिम्मेदार दल के नाते .. एक पांच साल के अनुभवी प्रधानमंत्री के नाते  ये मेरा कमिंटमेंट है यह मेरा संकल्प है ये मेरा कन्विक्शन है। अगर मायावती , ममता बनर्जी के एक दो लोग भी चुन कर आएगें तो उनके साथ मिल कर काम करना होगा। 


उन्होंने कहा लोकतंत्र में रिजनल इंस्प्रेशन को बहुमत लोकत्रंत में जनप्रतिनिधि किसी भी दल का क्यों न हो उसे महत्व देना चाहिए। मैंने तो सिर्फ न्यूट्रल पार्टी कहा।  मेरे घोर विरोधी पार्टियां होगी उनको भी साथ रखना ये मेरी जिम्मेवारी है। और मेरा प्रयास रहेगा। 

पीएम मोदी ने कहा देश की जनता इस प्रकार से निर्णय नहीं करती है । अगर आप इसी प्रकार की अर्थमेटिक को जाते तो 2014 में जाते हैं तो पुर्ण बुहतम के साथ हमारी सरकार नहीं बनती .. अगर आप इसी अर्थमेटिक के साथ जाते हैं तो हम इसके बाद हम इतने राज्य में चुनाव जीते हैं वह नहीं जीतते ..

पीएम मोदी ने आगे कहा 'अगर बारीकी से देखेंगे तो 2014 की तुलना में विपक्ष ज्यादा बिखरा हुआ है। नामांकन हो जाने दीजिए आप खुद ही इसे देख लेना । बताइए आंध्र में समझौता हुआ क्या ? बंगाल में हुआ क्या? कम्युनिस्ट पार्टी से हुआ क्या . केरल में हुआ क्या ? उड़ीसा में हुआ क्या ? कोई जगह है जहां गठबंधन हुआ ?'

पीएम मोदी ने कहा 'चुनाव के बाद गठबंधन कैसे हो सकता है। जब वह आज एक दूसरे को निचा गिराने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आप सबका बयान देख लीजिए।

पीएम मोदी ने आगे कहा 'जहां तक मुझे बहार रखने की बात है वह तब ना ...जब देश की जनता नरेंद्र मोदी को कम सीटें दे तब की बात हैं न? जब देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा सीट देना तय कर लिया है.. फिर क्या होगा? परिणाम तो निश्चित है। उसमे ifs .. but है ही नहीं ? देश की जनता ने पुर्ण बहुमत की सरकार और NDA को 300 प्लस की सरकार बनाने का संकल्प कर लिया है जी । ''

 

Advertisement

Published March 29th, 2019 at 18:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo